Bareillylive : नाथ नगरी कॉरिडोर का कार्य अविलंब कराने एवं आला हजरत कॉरिडोर का भी निर्माण कराए जाने का सपा पार्षद दल के साथ निर्दलीय पार्षदों ने प्रस्ताव दिया है। सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सपा पार्षदों और निर्दलीय पार्षदों ने मिलकर नवनियुक्त नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य को बुके भेंट कर उनका जिले में स्वागत किया और बेहद धीमी गति से चल रहा नाथ नगरी कॉरिडोर का निर्माण अविलंब कराने के साथ ही आला हजरत कॉरिडोर का निर्माण कराए जाने को लेकर 24 सितंबर को होने जा रही नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक मे नगर निगम अधिनियम की धारा 91(2) के अंतर्गत प्रस्ताव सौपा। इस मौके पर सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना ने बताया कि वर्तमान मे बरेली में प्राचीन नाथ मंदिरों के लिए नाथ नगरी कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है जोकि बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसको कई विभाग मिलकर बना रहे है नगर निगम द्वारा अपने हिस्से का कार्य अविलंब कराये जाने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध आला हजरत दरगाह जिसके उर्स में लाखों जायरीन देश विदेशों से शामिल होने आते हैं वहां संकरी गालियों में होने के कारण दरगाह तक पहुंचने में समस्या होती है एवं वहां आस पास हिन्दू मुस्लिम दोनों आबादी रहती है सम्भवतः कभी भी कोई अप्रिय घटना अथवा दुर्घटना घट सकती है जिसको रोकने के लिए एवं दरगाह तक सुलभता से पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राज्य मार्ग से दरगाह को जाने वाले किसी भी उपर्युक्त मार्ग पर जोकि नगर निगम की सीमा में आता है उसपर आला हजरत कॉरिडोर का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक मे लगाया है जिसके स्वीकृत होने के उपरांत कॉरिडोर के निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को भेजने की मांग नगर आयुक्त जी से की है।

इस मौके पर सभी पार्षदों ने पहली बार मुलाकात पर नवनियुक्त नगर आयुक्त का फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया। नगर आयुक्त से मिलने वालों में एवं प्रस्ताव का अनुमोदन करने वाले पार्षदों में अब्दुल कय्यूम मुन्ना, आरिफ कुरैशी, शमीम अहमद, अलीम खाँ सुल्तानी, इकबाल बिल्डर, मो. शाकिर, मोइरफाना सलीम, गुलबशर अंसारी, मो. नासिर, मो. सलमान, मैहशर खान, अनीस मियां, इशरत जहां, जैनब परवीन आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!