बरेली। पिछले दिनों लगातार बारिश से जलाशयों के साथ नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। पहाड़ों पर हुर्ह बारिश ने स्थिति को और चिन्ताजनक बना दिया है। हालांकि रामगंगा, बहगुल, किच्छा, कोसी और ढोरा नदी फिलहाल खतरे के निशान से नीचे हैं लेकिन पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से आने वाले दिनों में इन नदियों से बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं। प्रशासन ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि रामगंगा का जलस्तर रविवार को 160.650 मीटर तक पहुंच गया, हालांकि यह खतरे के निशान 163.70 मीटर से अभी नीचे हैं। कालागढ़ डैम से अभी रामगंगा में पानी नहीं छोड़ा गया है। वहां भी जलस्तर खतरे के निशान 365.300 मीटर से नीचे 332.120 मीटर पर है। कोसी नदी में रविवार को 5148 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे उसका जलस्तर 351.800 मीटर तक पहुंच गया। हालांकि यह भी खतरे के निशान 365.200 मीटर से काफी नीचे है। खो बैराज से 16560 क्यूसेक और हरबेली बैराज से 10611 क्यूसेक पानी नदियों में छोड़ा गया है। दोनों बैराजों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।
किच्छा नदी में भी 1164 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे उसका जलस्तर सुबह 6927 मीटर तक पहु़ंच गया मगर रात आठ बजे घटकर 1164 क्यूसेक पर आ गया। उत्तराखंड के धौरा जलाशय से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, लेकिन बहगुल जलाशय का जलस्तर बढ़ने पर वहां से 930 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नानक सागर डैम से भी पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। शारदा बैराज से 64400 क्यूसेक पानी छोड़ने से पीलीभीत में शारदा का जलस्तर बढ़ गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…