डीजे बजाकर पाकिस्तानी टिड्डियों से फसलें बचा रहे किसान

लखनऊ। राजस्थान एवं पंजाब राज्य में पाकिस्तानी टिड्डियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यूपी में भी एलर्ट जारी कर दिया गया है। कृषि विभाग ने राजस्थान के लगे मथुरा और आगरा समेत आसपास के जिलों के साथ-साथ पंजाब के बाद हरियाणा राज्य से लगे सीमावर्ती जिले शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ  और बागपत को एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि टिड्डियों को नियंत्रित या नष्ट करने के बारे में क्षेत्रीय केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र की ओर से जारी सलाह का पालन करते हुए तत्काल कदम उठाएं।  

टिड्डियों के नियंत्रण के लिए फायर ब्रिगेड की सैकड़ों गाडि़यां लगाई गई
पंजाब में टिड्डियों के नियंत्रण के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से मैलाथियान समेत अन्य कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही डीजे वाले बड़े स्पीकरों से गाने बजाए जा रहे हैं। राजस्थान सरकार ने भी जैसलमेर से लेकर अन्य सीमावर्ती जिलों में ऐसी छिड़काव कराना शुरू कराया है। दूसरी तरफ एकीकृत नाशीजीव केन्द्र की ओर से रातों में अलग-अलग स्थानों पर गड्ढ़े खोदकर या ट्रेंच बनाकर तेज प्रकाश कर टिड्डियों को मारा जा रहा है।

केन्द्रीय एजेन्सी की टीम लखनऊ से रवाना
लखनऊ स्थित क्षेत्रीय नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र के विशेषज्ञों की एक टीम एक सप्ताह पूर्व ही अपनी दिल्ली टीम के सहयोग के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंच चुकी है। इस केन्द्र की दूसरी टीम गुरुवार को राजस्थान के सूरतगढ़ के लिए रवाना हो रही है। टीम के सदस्य एकीकृत प्रबन्धन के माध्यम से टिड्डियों को नष्ट करने के उपाय करेंगे।

केंद्र के प्रभारी डा. प्रदीप कुमार कहते हैं कि पहले भी पाकिस्तान की ओर से आने वाले टिड्डियों के हमले होते रहे हैं लेकिन अबकि इनके आगे बढ़ने की प्रवृति कहीं अधिक तेज है। सम्भव है कि लॉकडाउन के कारण प्रदूषण की कमी या किसानों द्वारा प्रभावी कदम नहीं उठाने की वजह से ऐसा हुआ हो।
 
प्रदेश में कृषि विभाग ने शुरू की तैयारी
कृषि विभाग ने सीमावर्ती जिलों के जिला कृषि अधिकारियों व उप कृषि निदेशकों को सतर्क करते हुए निर्देश दिया है कि वे जिला प्रशासन विशेषकर फायर ब्रिगेड से समन्यव स्थापित कर टिड्डियों को नष्ट करने की रणनीति तैयार कर लें। विभाग ने प्रभावित राज्य द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताते हुए अभी से अपनी तैयातियों को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। कृषि निदेशक सोराज सिंह ने कहा है कि हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अगर टिड्डियों का प्रकोप होता है तो हम उन्हें नष्ट करने के लिए कीटनाशकों के इस्तेमाल के लिए ड्रोण का भी प्रयोग करेंगे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago