rldबरेली। शहर और कैण्ट सीट पर सभी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सभी का बस एक ही लक्ष्य कि वोटर प्रसन्न हों और वोट का उपहार दें। सभी अपने-अपने तरीकों से चुनाव प्रचार में लगे हैं।

कैंट सीट से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी अतुल सक्सेना ने रविवार को क्षेत्र के कई मुहल्लों में जनसंपर्क किया। सुबह कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ केशवपुरम, भटनागर कालोनी, बड़ा बाजार, मदारी गेट, बिहारीपुर, सिठौरा, बेनीपुर चैधरी समेत अन्य स्थानों पर जाकर लोगों से सहयोग की अपील की। युवाओं से साथ और बुजुर्गो से आशीर्वाद देने को कहा। इस दौरान उनके साथ सुरेंद्र बीनू सिन्हा, राजू सक्सेना, लव मिश्र, सत्यम सक्सेना, जितेंद्र शर्मा, मुकुल सक्सेना, पवन सक्सेना, संजीव सक्सेना, हरिओम सक्सेना, आलोक सक्सेना समेत अन्य समर्थन मौजूद रहे।

bjpशहर सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक डा. अरुण कुमार ने आलमगिरि गंज में सघन जनसम्पर्क किया। उन्हें वहां व्यापारियों का जर्बदस्त समर्थन मिला। कई जगह सर्राफा व्यवसायियों ने डा. अरुण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मनीष अग्रवाल, हर्षवर्धन आर्य समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इसके अलावा डाॅ. अरुण के पुत्र डा. वरुण, पुत्रवधू डा. प्रिया एवं फिजियोथेरेपिस्ट भतीजी रिचा रानी ने उनके लिए माॅडल टाउन, हजियापुर, स्वरूप नगर, चाहबाई, गुद्दड़ बाग आदि क्षेत्रों में घूमकर वोट मांगे। इस दौरान उनके साथ अधीर सक्सेना, विशाल सक्सेना, मनोज थपलियाल, प्रवेश वर्मा, डा. मनोज, नितिन, सुधांशु, डा. के.एम अरोरा, प्रवेश राठौर आदि रहे।

error: Content is protected !!