Bareillylive : अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शारिक अब्बासी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए जुल्म के खिलाफ बरेली में अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया और भारत के प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा,

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे जुल्म को लेकर अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व भाजपा नेता शारिक अब्बासी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे उन्होंने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री समेत भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। शारिक अब्बासी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि इससे पहले भी पाकिस्तान और बांग्लादेश इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देता रहा है हम अपने समाज के माध्यम से इसका विरोध करते हैं और माननीय मोदी जी से अपील करते हैं बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही जो बांग्लादेश के हिंदू भाई हैं जिनका नुकसान हुआ है उनकी भरपाई भी होनी चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि कट्टरपंथी संगठनों ने दुर्गा पूजा के पंडाल को उखाड़ मंदिरों पर हमले किए व हिंदू परिवारों के घरों में आग लगाई गई ऐसी घटनाओं को देखकर भारत का देशभक्त मुस्लिम परेशान हुआ। उनके साथ रेहान यासीन, भूरा फहीम, आमिर तारिक, ओवैस खान, जीशान अशरफ आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!