BareillyLive: अखिल भारतीय चित्रांश महासभा बरेली द्वारा आज शील चौराहे एवं डी डी पुरम चौराहे पर सैकड़ों पैकेट गर्म, कपड़े, स्वेटर, कोट, शॉल आदि का बितरण किया गया, साथ ही लोगो को ठंड से वचाब के लिए चाय भी पिलाई गयी। महासभा द्वारा सर्दी से बचाब के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सेटेलाइट, शील चौराहे, डी डी पुरम, हनुमान मंदिर, सिटी स्टेशन आदि स्थानों पर कम्बलों का बितरण किया गया। जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने कहा कि आजकल ठंड बेशुमार पड़ रहीं है हम सब तो अपने घरों में रहते हैं गर्म कपड़े पहन लेते हैं कई बार चाय भी पीते रहते हैं लेकिन सड़क पर रह कर खाने कमाने वाले लोगों के लिए जीवन बहुत कठिन है इन दिनों काम भी कम होता है इसलिए ये लोग बहुत कम कमाई कर पाते हैं इसलिए वो न तो गरम कपड़े खरीद सकते हैं और न ही बार बार चाय ही पी सकते हैं इसलिए इनके लिए भी हमारा कुछ दायित्व बनता है।
इस अबसर पर राकेश सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, विकास चित्रांश, विवेक चित्रांश, प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, प्रांजल सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!