Bareillylive : ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति और समाजसेवियों का सम्मान समारोह आजम नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कौमी एकता, देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य अतिथि महापौर सुप्रिया ऐरन ने सभी को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मातृशक्ति से शिक्षा के महत्व का आवाहन और अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण कराने के लिए कहा। साथ ही कहा कि शिक्षा के अभाव में मानव जीवन का महत्व नहीं है।
विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी नमन मिश्रा ने सभी मातृशक्ति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा ही एक सभ्य समाज का निर्माण होता है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने मातृशक्ति का वंदन किया। उन्होंने कहा समाज में महिलाओं को एक दिन सिर्फ महिला दिवस पर ही याद करना नहीं करना चाहिए ब्लकि रोजाना आदर देना चाहिए।
संस्था के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने कहा कि महिलायें ही बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक संस्कार उत्पन्न करती हैं। ऐसी मातृशक्ति को नमन और वंदन। स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। संस्था के महासचिव सुनील धवन ने कहा कि महिलाओं को समाजसेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रधानाचार्य कु. शहनाज ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया। सभी समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मातृशक्ति और समाजसेवियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक मोहम्मद नबी ने किया उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और संस्था के संस्थापक स्वर्गीय जे.सी.पालीवाल जी को याद करते हुए कहा कि वे प्रत्येक वर्ष महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करते थे। इस अवसर पर इफ्फत सिराज, शालू सैनी, अलका मिश्रा, मोना श्रीवास्तव, जाहिदा परवीन, हुस्ना अख्तर, नीलो, गुलिफजा, हिमांशु सक्सेना, पवन कालरा, दिलशाद, वैभव गौड़, मोहर सिंह लोधी, शिवम प्रजापति, अमित पाल, परवेज आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…