Bareillylive : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सेवा संकल्प दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर संगठन द्वारा सिविल लाइंस हनुमान मंदिर बरेली पर प्रातः 10:00 बजे से शरबत का वितरण किया गया जो अपराह्न 3:00 बजे तक चला। इसके अलावा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा केक काटकर संदीप बंसल जी के दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्म दिवस पर यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस कार्यक्रम द्वारा व्यापारी समाज व समाज के अन्य सभी वर्गों की सेवा हेतु संकल्प लिया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल, जिला संयुक्त महामंत्री अभय अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अरुण भसीन, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना एवं वीरेंद्र देवल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष अग्रवाल, हरी बाबू खंडेलवाल, प्रभात अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, मनीष रस्तोगी, प्रिंस सोढ़ी, दीपक रस्तोगी, हरीश सूरी, विक्की मित्तल, पराग रस्तोगी, आकाश, अमित, चमन, अमन, विराट, राजीव आदि तमाम संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!