BareillyLive : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली की महत्वपूर्ण बैठक आज संगठन के कोतवाली के सामने स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें बरेली नगर में 21 जनवरी 2024 को बरेली कॉलेज प्रांगण से निकाली जा रही श्री राम शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में भागीदारी और 22 जनवरी को दीप उत्सव कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी ने बताया कि 21 जनवरी की शोभायात्रा के स्वागत हेतु बड़ी संख्या में होर्डिंग एवं बैनर लगाए जाएंगे तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में लगभग 400 – 500 लोग शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।

महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया की 18 जनवरी से 21 जनवरी तक तथा 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मनाने हेतु समाज के लोगों को प्रत्येक घर से कम से कम पांच दीप जलाने हेतु संपर्क कर प्रेरित किया जाएगा और 5100 दीपों का वितरण भी किया जाएगा। जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना, महानगर महा मंत्री मुकेश सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष अरुण भसीन, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग ने व्यापारी समाज से अपील की है कि 500 वर्षों के उपरांत श्री राम जी के राज्याभिषेक का अवसर आया है इसलिए प्रत्येक हिंदू का दायित्व है कि वह अपने प्रतिष्ठान को लाइट लगाकर सजाये और जगह-जगह भंडारों आदि का आयोजन करें।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल, जिला महामंत्री अंकुर सक्सेना, महानगर महामंत्री मुकेश सिंघल, जिला कोषाध्यक्ष अरुण भसीन, महानगर कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, रजनी सक्सेना, राजगोपाल खट्टर, राजन गुप्ता, युवा महानगर अध्यक्ष मनीष रस्तोगी, युवा महामंत्री दीपक रस्तोगी, सोहित रस्तोगी, सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन महानगर संगठन मंत्री राजगोपाल खट्टर ने किया।

error: Content is protected !!