बरेली। बरेली में बुधवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में जबर्दस्त गिरावट आ गयी। इस ओलाबृष्टि और बारिश ने मौसम में ठिठुरन भरी सर्दी बढ़ा दी है। इसीलिए बरेली के जिलाधिकारी ने 9 से 11 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैरसरकारी, यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मदरसा बोर्ड आदि से संचालित सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। 12 जनवरी को रविवार होने से अब ये स्कूल 13 जनवरी को ही खुलेंगे।

बुधवार को हुई करीब आधे घण्टे की इस बारिश ने स्मार्ट सिटी में अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। इस बारिश के कारण अनेक स्कूलों के बच्चे घर लौटते समय भीग गये और ठिठुरते हुए घर पहुंचे थे। जलभराव के चलते भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग बीते दो दिनों से बारिश का अनुमान जता रहा था। मौसम विज्ञान विभाग ने आठ जनवरी बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई थी।

By vandna

error: Content is protected !!