Breaking News

उत्तर प्रदेश में में 6 जुलाई से खुल जाएंगे सभी माध्यमिक विद्यालय, चलेगी ऑनलाइन क्लास

लखनऊ। (All secondary schools will open in UP from 6th July) उत्तर प्रदेश में सभी शिक्षा बोर्डों से संबद्ध माध्यामिक विद्यालय आगामी 6 जुलाई से खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने इन विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण और नए सत्र में प्रवेश के लिए प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों को 6 जुलाई से बुलाने की अनुमति दे दी है। विद्यालयों में स्टाल लगाकर किताबों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। अब तक फीस नहीं देने वाले सामर्थ्यवान अभिभावकों से प्राथमिकता के आधार पर फीस वसूली जाएगी। आर्थिक कठिनाइयों के कारण असमर्थ अभिभावकों के प्रार्थना पत्र देने पर उनसे किस्तों में फीस वसूली जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि अनलॉक-2 में सत्र नियमित करने और छात्र-छात्राओं के व्यापक हित में माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों आदि को 6 जुलाई से बुलाये जाने की अनुमति दी गई है।

इन नियमों का करना होगा पालन

आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विद्यालय के भवन, फर्नीचर आदि को रोजाना पूर्णत: सैनिटाइज करना होगा। स्कूल परिसर में प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनिंग की जाए। तापमान सामान्य से अधिक होने पर विद्यालय में प्रवेश न दिया जाए और इसकी सूचना जिले के मुख्य सूचनाधिकारी (सीएमओ) को दी जाए।

अभिभावकों को दी जाए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की जानकारी

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि अभिभावक संघ की यथाशीघ्र बैठक बुलाकर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी दी जाए। अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक कक्षा के लिए प्रतिदिन कक्षावार और विषयवार समय सारिणी बना कर अधिकतम 15 जुलाई तक ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाए।

लॉकडाउन की अवधि का परिवहन शुल्क नहीं ले सकेंगे

आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि का परिवहन शुल्क नहीं लिये जाने और शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए शुल्क वृद्धि न किये जाने संबंधी शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि शुल्क जमा न करने के कारण किसी विद्यार्थी को ऑनलाइन पठन-पाठन से वंचित न किया जाए और न ही इस आधार पर किसी छात्र या छात्रा का नाम विद्यालय से काटा जाए।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

6 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

7 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

12 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago