Bareilly News

जीआईटीआई में छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का आरोप, तहसीलदार को दिया ज्ञापन

बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, फरीदपुर (बरेली)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (जीआईटीआई) में अवैध वसूली को लेकर छात्र-छात्राओँ का गुस्सा शुक्रवार को भड़क गया। उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी यदि जांच नहीं हुई तो धरना दिया जाएगा।

जीआईटीआई के विद्यार्थियों का आरोप है कि कुछ अध्यापक विद्यार्थियों से तीन हजार रुपये तक अवैध रूप से वसूल रहे हैं जिसका कोई भी शासनादेश नहीं है। आरोप है कि अवैध वसूली का विरोध करने पर शिक्षकों द्वारा बदसलूकी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। इस मामले में समाजवादी छात्र सभा के नेता एवं आईटीआई के छात्र अजीत यादव, सुधांशु उपाध्याय, रिचा वर्मा, कोमल गौतम, शीतल गुप्ता, अमित मौर्या, अर्जुन मौर्या, अमित सहित दर्जनों विद्यार्थी तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी से मिले और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान मनोनीत सभासद सुचिंद्र कश्यप, सत्यम गौड़ ने तहसीलदार से प्रकरण की जांच कर आरोपी अध्यापकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा कि छात्रों से अवैध वसूली और अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाए। सत्यम गौड़, अजीत यादव ने कहा अगर प्रकरण की जांच नहीं हुई तो छात्र-छात्राएं धरना देंगे।

इस बारे में बात करने पर आईटी एंड फिटर अध्यापक बृजेश कुमार का कहना था कि उन्होंने एक पत्र पर लिखकर सभी छात्र-छात्राओँ को दिया है और उस प्रार्थना पत्र पर 1700 रुपये लेने का प्रमाण भी दिया है। उन्होंने कोई भ्रष्टाचार या अवैध कार्य नहीं किया है। ये सभी रुपये उन्होंने बरेली में जमा किए हैं।

दूसरी ओर एक छात्र नेता से बात करने पर उसने कहा कि कि छात्र-छात्राओँ से अलग-अलग राशि ली जा रही है। 3000 रुपये तक की वसूली हो रही है। यदि छात्र रुपये नहीं देते हैं तो उनके मारपीट और फेल करने तक की चेतावनी दी जाती है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

यहां यह बता दें कि तहसीलदार को ज्ञापन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों के खिलाफ न  देकर डाइट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों के खिलाफ दिया गया है।  

फरीदपुर से अमित तोमर की रिपोर्ट

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago