आंवला (बरेली)। आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक प्रमुख पद कब्जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बीडीसी सदस्यों के फर्जी शपथ पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव की भूमिका बना डाली। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश कर दिये। साथ ही आलमपुर जाफराबाद के ब्लॉक प्रमुख ने गुरुवार को एसडीएम कोर्ट पहुंचकर आठ बीडीसी सदस्यों को पेश कर उनके बयान दर्ज कराये। इन आठ सदस्यों ने एसडीएम ने बयान के लिए तलब किया था। इनका कहना है कि भाजपा नेताओं द्वारा इनके फर्जी एफिडेबिट जमा कराये गये हैं। इसके विपरीत भाजपा नेताओं का कहना है कि इन सदस्यों को डरा-धमकाकर पेश किया गया है। शपथ पत्र इन्हीं के द्वारा दिये गये हैं। जांच में साफ हो जाएगा।
आलमपुर जाफराबाद ब्लाक के प्रमुख आदेश यादव 8 बीडीसी सदस्यों के साथ अपना काफिला लेकर गुरुवार को यहां उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने इन आठों बीडीसी सदस्यों के कलमबंद बयान दर्ज किये गये। इसके बाद एसडीएम कार्यालय परिसर में ही ब्लाक प्रमुख आदेश यादव ने बाद में मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। आदेश यादव ने कहा कि उनके खिलाफ पिछले काफी समय से साजिश चल रही थी। शासनादेशों के विपरीत सत्ता के मद में डूबी सरकार कानून का उल्लंघन कर रही है।
आदेश यादव ने आरोप लगाया कि हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भाजपा के वेद प्रकाश यादव ने 61 लोगों के शपथ-पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करवाये। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि तय कर दी गई। इस पर हमने प्रत्यावेदन किया, तो जांच के आदेश दे दिये गये। बताया कि हमारे साथ आज यहां 8 बीडीसी सदस्य आये हैं इनके फर्जी शपथ-पत्र प्रस्तुत किये गये हैं। जांच के बाद जो भी निर्णय होगा हमें स्वीकार होगा। भाजपा ने हमें जो चुनौती दी है उसे हम स्वीकार करते हैं।
वहीं भाजपा नेता वेदप्रकाश यादव का कहना है कुल 112 में से आज हमारे पास 83 बीडीसी सदस्य हैं। हमने 61 सदस्यों के शपथ-पथ जिलाधिकारी को सौंपें थे। जिन बीडीसी सदस्यों कों डरा धमकाकर यहां पेश किया गया है उनके द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के पक्ष में जिलाधिकारी के सम्मुख शपथ-पत्र दिये जा चुके हं।ै शपथपत्रों की जांच कराई जा सकती है। प्रशासन को चाहिए कि अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निश्चित करें ताकि पक्ष-विपक्ष सबकुछ सदन में तय हो जाएगा।
यहां बता दें कि सूबे में सत्ता बदलते ही भाजपा ने सबसे पहले रामनगर ब्लाक पर अपना कब्जा जमाया। यहां निर्विरोध रूप से श्रीपाल लोधी को प्रमुख की कुर्सी पर बैठाया। अपनी इस विजय से गदगद भाजपा अब आलमपुर जाफराबाद में भी अपना झंडा फहराने को बेताब है।
इस मामले में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव का कहना है कि भाजपा सत्ता के मद में चूर है। आलमपुर जाफराबाद में सपा का ब्लाक प्रमुख था, है और रहेगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…