आंवला (बरेली)। आंवला के विभिन्न वार्डों में कराये जा रहे विकास कार्यो में जिम्मेदार और सहयोगी ही अड़ंगा लगा रहे हैं। जिनको जनहित के कार्यों में सहयोग करना चाहिए, वही जनता के लिए मुसीबत खड़ी करने की कोशिश में हैं। ये आरोप पालिका चेयरमैन, ठेकेदार और जिस क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है वहां के जिम्मेदार व वार्ड सदस्य लगा रहे हैं। दूसरी ओर से आरोप है कि विकास एवं निर्माण कार्यों में मानक के विपरीत सामग्री लगायी जा रही है।
आँवला नगर पालिका द्वारा वार्ड 21 रामनगर रोड पर कालोनी का पानी नगर से बाहर निकालने के लिए एक बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगायी जा रही सामग्री को पालिका के ही सभासद घटिया बता रहे है। इनका आरोप है कि इस नाल निर्माण और अन्य विकास कार्यो में कमीशनखोरी जमकर हुई है।
सभासद अमर मौर्य, गुलाम साबिर, तथा अकबर अली खां का कहना है कि नाले में पीला ईंट लगाए जाने की शिकायत पर हम लोग वहां पहुंचे। उपजिलाधिकारी को इसकी सूचना दी। कुछ दिनो के लिए साइट पर काम बंद कर दिया गया। आज सोमवार को पुनः साइट पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ तो हमने मौके पर पहुंचकर देखा तो निर्माण सामग्री रेता, बजरफुट आदि घटिया क्वालिटी की लगाई जा रही थी। हमने मौके पर जेई को बुलाया तथा निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।
वहीं ठेकेदार अंकुर वर्मा ने बताया कि मानक के अनुरूप उच्चतम क्वालिटी की सामग्री नाला निर्माण में इस्तेमाल की जा रही है। वेवजह कुछ सभासद अपने निजी स्वार्थ के चलते अडंगा डाल रहे है।
पालिका के जेई अजीम शाहनवाज ने बताया कि कुछ सभासदों की शिकायत पर मैं मौके पर पहुंचा तथा सामग्री का नमूना लेकर जांच हेतु भेज दिया है।
सभासद बॉबी अग्रवाल का कहना है कि हमारे कुछ साथी बेबजह निर्माण कार्य में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं। मैं निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री से पूर्णतया संतुष्ट हूँ। इस नाले का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है, क्योंकि जलभराव की स्थिति में संक्रमण का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है।
पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि कुछ सभासदों की शिकायत पर हमने ईओ के साथ जाकर मौका मुआयना किया। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है। कुछ लोग विकास कार्यों में अनावश्यक रूप से निजी स्वार्थो के चलते अड़ंगा लगा रहे हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…