सहयोगी ही लगा रहे विकास कार्यो में अड़ंगा, नाला निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप

आंवला (बरेली)। आंवला के विभिन्न वार्डों में कराये जा रहे विकास कार्यो में जिम्मेदार और सहयोगी ही अड़ंगा लगा रहे हैं। जिनको जनहित के कार्यों में सहयोग करना चाहिए, वही जनता के लिए मुसीबत खड़ी करने की कोशिश में हैं। ये आरोप पालिका चेयरमैन, ठेकेदार और जिस क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है वहां के जिम्मेदार व वार्ड सदस्य लगा रहे हैं। दूसरी ओर से आरोप है कि विकास एवं निर्माण कार्यों में मानक के विपरीत सामग्री लगायी जा रही है।

आँवला नगर पालिका द्वारा वार्ड 21 रामनगर रोड पर कालोनी का पानी नगर से बाहर निकालने के लिए एक बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगायी जा रही सामग्री को पालिका के ही सभासद घटिया बता रहे है। इनका आरोप है कि इस नाल निर्माण और अन्य विकास कार्यो में कमीशनखोरी जमकर हुई है।

सभासद अमर मौर्य, गुलाम साबिर, तथा अकबर अली खां का कहना है कि नाले में पीला ईंट लगाए जाने की शिकायत पर हम लोग वहां पहुंचे। उपजिलाधिकारी को इसकी सूचना दी। कुछ दिनो के लिए साइट पर काम बंद कर दिया गया। आज सोमवार को पुनः साइट पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ तो हमने मौके पर पहुंचकर देखा तो निर्माण सामग्री रेता, बजरफुट आदि घटिया क्वालिटी की लगाई जा रही थी। हमने मौके पर जेई को बुलाया तथा निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।

वहीं ठेकेदार अंकुर वर्मा ने बताया कि मानक के अनुरूप उच्चतम क्वालिटी की सामग्री नाला निर्माण में इस्तेमाल की जा रही है। वेवजह कुछ सभासद अपने निजी स्वार्थ के चलते अडंगा डाल रहे है।

पालिका के जेई अजीम शाहनवाज ने बताया कि कुछ सभासदों की शिकायत पर मैं मौके पर पहुंचा तथा सामग्री का नमूना लेकर जांच हेतु भेज दिया है।

जलभराव से संक्रमण का खतरा

सभासद बॉबी अग्रवाल का कहना है कि हमारे कुछ साथी बेबजह निर्माण कार्य में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं। मैं निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री से पूर्णतया संतुष्ट हूँ। इस नाले का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है, क्योंकि जलभराव की स्थिति में संक्रमण का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है।

निर्माण कार्य मानक के अनुरूप :
संजीव सक्सेना

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि कुछ सभासदों की शिकायत पर हमने ईओ के साथ जाकर मौका मुआयना किया। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है। कुछ लोग विकास कार्यों में अनावश्यक रूप से निजी स्वार्थो के चलते अड़ंगा लगा रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago