सहयोगी ही लगा रहे विकास कार्यो में अड़ंगा, नाला निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप

आंवला (बरेली)। आंवला के विभिन्न वार्डों में कराये जा रहे विकास कार्यो में जिम्मेदार और सहयोगी ही अड़ंगा लगा रहे हैं। जिनको जनहित के कार्यों में सहयोग करना चाहिए, वही जनता के लिए मुसीबत खड़ी करने की कोशिश में हैं। ये आरोप पालिका चेयरमैन, ठेकेदार और जिस क्षेत्र में विकास कार्य हो रहा है वहां के जिम्मेदार व वार्ड सदस्य लगा रहे हैं। दूसरी ओर से आरोप है कि विकास एवं निर्माण कार्यों में मानक के विपरीत सामग्री लगायी जा रही है।

आँवला नगर पालिका द्वारा वार्ड 21 रामनगर रोड पर कालोनी का पानी नगर से बाहर निकालने के लिए एक बड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगायी जा रही सामग्री को पालिका के ही सभासद घटिया बता रहे है। इनका आरोप है कि इस नाल निर्माण और अन्य विकास कार्यो में कमीशनखोरी जमकर हुई है।

सभासद अमर मौर्य, गुलाम साबिर, तथा अकबर अली खां का कहना है कि नाले में पीला ईंट लगाए जाने की शिकायत पर हम लोग वहां पहुंचे। उपजिलाधिकारी को इसकी सूचना दी। कुछ दिनो के लिए साइट पर काम बंद कर दिया गया। आज सोमवार को पुनः साइट पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ तो हमने मौके पर पहुंचकर देखा तो निर्माण सामग्री रेता, बजरफुट आदि घटिया क्वालिटी की लगाई जा रही थी। हमने मौके पर जेई को बुलाया तथा निर्माण कार्य रोकने की मांग की है।

वहीं ठेकेदार अंकुर वर्मा ने बताया कि मानक के अनुरूप उच्चतम क्वालिटी की सामग्री नाला निर्माण में इस्तेमाल की जा रही है। वेवजह कुछ सभासद अपने निजी स्वार्थ के चलते अडंगा डाल रहे है।

पालिका के जेई अजीम शाहनवाज ने बताया कि कुछ सभासदों की शिकायत पर मैं मौके पर पहुंचा तथा सामग्री का नमूना लेकर जांच हेतु भेज दिया है।

जलभराव से संक्रमण का खतरा

सभासद बॉबी अग्रवाल का कहना है कि हमारे कुछ साथी बेबजह निर्माण कार्य में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं। मैं निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री से पूर्णतया संतुष्ट हूँ। इस नाले का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है, क्योंकि जलभराव की स्थिति में संक्रमण का खतरा निरंतर बढ़ता जा रहा है।

निर्माण कार्य मानक के अनुरूप :
संजीव सक्सेना

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने बताया कि कुछ सभासदों की शिकायत पर हमने ईओ के साथ जाकर मौका मुआयना किया। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है। कुछ लोग विकास कार्यों में अनावश्यक रूप से निजी स्वार्थो के चलते अड़ंगा लगा रहे हैं।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

12 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

13 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

18 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago