इन दिनों मेें आंखों में एलर्जी की समस्या आम पायी जाती है। आंखों में धूप और धूल के कारण खुजली, जलन, लालपन और पानी आना, एलर्जी होने के मुख्य लक्षण हैं।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अक्षय गुप्ता कहते हैं कि इस मौसम में एलर्जी से आंखों को बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतना चाहिए। एहतियात बरतने से ही इससे बचा जा सकता है। वह कहते हैं कि इन दिनों में एक और समस्या आमतौर पर आती है वह है गांव में गेहूं की कटाई हो रही होती है। गेहूं की बाली के रेशे से कई बार आखों में चोट लग जाती है। उनमें जख्म हो जाते हैं।
इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका सिर्फ और सिर्फ एहतियात ही है। वह कहते हैं कि खेत में चश्मा पहनकर काम किया नहीं जा सकता। फिर भी सम्भव हो तो पहन लेना ही बेहतर है। यदि आंख में चोट लग जाये या घाव हो जाये तो तत्काल किसी प्रशिक्षित एवं योग्य डाॅक्टर को दिखायें।
1-वह कहते हैं कि यदि संभव हो तो तेज धूप में न निकलें। जान बहुत आवश्यक हो तो धूप का चश्मा जरूर लगायें।
2- दिन में चार-पांच बार आंखों को ठण्डे पानी से धोयें।
3- आंखों में खुजली होने पर अच्छा गुलाब जल डाल लें या फिर संभव हो तो किसी योग्य डाॅक्टर को दिखाकर परामर्श लें।
1-स्वयं में डाॅक्टर न बनें, बिना पुख्ता जानकारी के कोई दवा आंखों में न डालें। गलत दवा पड़ जाने से नुकसान हो सकता है।
2- किसी योग्य डाक्टर को ही दिखायें, किसी झोलाछाप या नीम हकीम की बनायी दवा से परहेज करें।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…