बरेली। अल्मा मातेर स्कूल के कक्षा 9 के छात्र केशव भारद्वाज और निश्चय शर्मा ने हैल्प एज इण्डिया द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता ‘‘जब मैं 64 का हो जाऊंगा‘‘ में अपने शहर का नाम रोशन किया है।
बता दें कि ‘हेल्प एज इण्डिया‘ द्वारा ‘‘जब मैं 64 का हो जाऊंगा‘‘ के अन्तर्गत हिन्दी, अंग्रेजी निबन्ध, वीडियो क्लिप्स और साइंस प्रोजेक्ट प्रतियोगिताएं आयोजित करायी थीं। इनमें कक्षा 8 से 10 तक के दस हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गयी थी। इसके बाद ही तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों का चयन किया गया।
इसमें से साइंस प्रोजेक्ट कम्पटीशन की विजेता अल्मामातेर विद्यालय की टीम को घोषित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रशासक कैप्टन राजीव ढींगरा ने विजयी प्रतिभागियों को पुस्कृत किया एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर हेल्प एज इण्डिया के अधिकारी सचिन बेदी भी मौजूद रहे।