????????????????????????????????????

बरेली। इंडिपेडेंट-सहोदय स्कूल संघ की ओर से आल्मा मातेर स्कूल में मंगलवार को बालक-बालिका वर्ग की तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता की शुरूआत गीत और रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन से हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल सुनील ढींगरा व जिला तैराकी संघ के सचिव सुनील मित्तल प्रतियोभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई ।

bareilly news alma mater won inter school swimming 11051503प्रतियोगिता तीन वर्गाे में कराई गई। प्रथम वर्ग में 19 वर्ष तक, द्वितीय वर्ग में 16 व तृतीय वर्ग में 12 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया,  इनमें आल्मा मातेर, सेंट फ्रांसिस,  विद्या भवन, मानस स्थली, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विषप कानराड, पदमावती एवं चिक्कर इंटरनेशनल स्कूलों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। कुल मिलाकर 48 प्रतियोगिताओं आयोजित हुई। इनमें तैराकी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, बटर फ्लाई, ब्रेस्ट स्ट्रोक, रिले एवं मिडले की प्रतियोगिता हुई ।

bareilly news alma mater won inter school swimming 11051504प्रतियोगिता में आल्मा मातेर स्कूल ने 33 स्वर्ण, 13 रजत व 1 कांस्य पदक प्राप्त कर 300 अंक लेकर पहले स्थान हासिल किया। मानसस्थली 12 स्वर्ण, 29 रजत व 4 कांस्य पदक प्राप्त कर 245 अंक लेकर दूसरा स्थान बनाया। दिल्ली पब्लिक स्कूल 1 रजत व 13 कांस्य पदक के साथ 77 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।

इस मौकेे पर प्रशासक कैप्टन राजीव ढीगंरा ने चैंपियनशिप ट्राफी प्रतियोगियों को सौंपकर शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या पूनम, गिरीश प्रकाश, व्यायाम शिक्षक गिरजेश यादव, राजकुमार, सुमन गुप्ता, डा. राका प्रियम्वदा व रचना शर्मा का विशेष सहयोग रहा ।

By vandna

error: Content is protected !!