बरेली। अमरनाथ एक्सप्रेस रविवार दोपहर को सीबीगंज के पास रेल ट्रैक पर रखे स्लीपर से टकरा गई। लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को डिरेल होने से बचा लिया। स्लीपर से टकराने पर इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर रेलवे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीछे से आ रही ट्रेनों को जहां-तहां रोका गया। पौने दो घंटे बाद दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान रेलवे संचालन पूरी तरह बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12:05 बजे मुरादाबाद की ओर से जम्मू तवी-गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस बरेली की ओर आ रही थी। सीबीगंज में अटरिया गांव के पास रेल ट्रैक पर मरम्मत कार्य चल रहा था। कर्मचारियों ने एक स्लीपर ट्रैक पर ही छोड़ दिया। स्टेशन मास्टर ने बिना किसी जानकारी के ट्रेन को सिग्नल दे दिया। गाड़ी की रफ्तार करीब 60-70 के आसपास होगी। इंजन में स्लीपर फंस गया। जिससे ट्रेन पलटते-पलटते बची। यात्रियों की पुकार मच गई।लोको पायलट रामरतन ने किसी तरह गाड़ी को रोक लिया। कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे कुछ रेलकर्मी सामने से अचानक ट्रेन आ जाने पर घबरा गए और स्लीपर ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। इसके चलते हादसा हो गया। बहरहाल, घटना की सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। मामले की जांच को टीम बनाई गई है। इस मामले में स्टेशन मास्टर, रेल पथ निरीक्षक समेत कई कर्मचारियों पर गाज गिरने की आशंका जताई जा रही है।

error: Content is protected !!