बरेली। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बडेकर जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न संगठनों ने कोतवाली के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहर में शोभायात्रा भी निकाली गयी।
राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन की बरेली इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शुक्रवार को प्रातः संगठन के सदस्य कोतवाली के सामने स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचे। वहां इन लोगों डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सौरभ शर्मा, नितेश शर्मा, आमोद शर्मा, हिमांशु दिवाकर, अमित भारद्वाज, अंकुर चैहान, उमेश गंगवार, अनिल कश्यप, आशीष मौर्य, रोहित मिश्रा आदि समेत बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
बाबा गाडगे सेवा संघ ने जीआईसी रोड स्थित आवास पर अम्बेडकर जयंती मनाई उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। इस अवसर पर सुभाष चैधरी, केशव कुमार, अशोक दिवाकर, अजय मौर्य, रमेश वर्मा, देशराज सागर, अमर पाल सिंह, किरन दीवाकर, रूपा देवी, गंगा देवी आदि मौजू रहे। इस मौके पर रेवड़िया बांटी गई।
क्रिएट प्रोजेक्ट रामगंगा स्थित आश्रम में भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडकर जन्म दिव्यांगों के साथ धूमधाम से मनाया। बताया गया कि डा. अम्बेडकर का सपना था कि ऐसे भारत का निर्माण हो जिसमें न कोई उच्च कोटीका हो और न निम्न कोटिका। इस अवसर पर नया सवेरा के सचिव संजय शर्मा, प्रोजेक्ट के निदेश संजय सिंह मौजूद रहे।
खान मौमोरियल पब्लिक स्कूल समिति मे भी बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने पेश किये कई छात्राओं ने बाबा भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रचार्या मोहसिना खान, प्रबंधक जेड खान के अलावा गांव के प्रधान मोमीन उद्दीन,सभासद गुलशन नवी पूर्व सभासद एजाज अहमद के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी ने भी बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई और बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प् अर्पित किये गये। इस अवसर पर गोष्टी में कहा गया उनके मार्गदर्शन नितियांे को सिद्वांतों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में चैमुखी विकास के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय, मुजाहिद हसन खां, सैयद गुलफाम मियां, सैयद शाहिद, शकील अहमद खां, वीरलाल सिंह, केके गंगवार,फरहान अली, रविन्द्र मिश्रा, सन्तोष वर्मा आदि मौजूद रहे।