Bareillylive : प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का प्रारंभ सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद के सुधारों में भी अहम योगदान दिया है इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके जीवन को जानने पर पता चलता है कि भीमराव अंबेडकर अध्ययनशील और कर्मठ व्यक्ति थे, अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीति, कानून, दर्शनशास्त्र और समाजशास्त्र का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया था, उनको अपने जीवन में अनेक सामाजिक बाधाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपना सारा जीवन केवल पढ़ने-लिखने व ज्ञान हासिल करने में नहीं बिताया, उन्होंने अच्छे वेतन वाले उच्च पदों को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्होंने अपना जीवन समानता, भाईचारे और मानवता के लिए समर्पित कर दिया था।
महासचिव अंजलि शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है, असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है, अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए। इस अवसर पर अन्य फ़ाउंडेशन सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।