Bareilly News

हेल्थ केयर सिस्टम को और मज़बूत करेगी एम्बुलेंस वैन:जिलाधिकारी

BareillyLive : काँर्पोरिट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत इंडस टॉवर्स लिमिटेड ने नगर निगम को ‘एम्बुलेंस वैन‘ दान की है। इस सीएसआर अभियान से समाज की सेहत और सुरक्षा की ओर इंडस टावर्स की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है, जो कंपनी के सिद्धांत का मुख्य हिस्सा है। इन वैन का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण से किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इंडस टावर्स की यह पहल जनपद बरेली में स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे का समर्थन करने में एक सराहनीय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस वैन के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर वंचित समुदायों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाएंगे और इस तरह कई लोगों की जान बचायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें इंडस टावर्स जैसे एक अग्रणी संगठन को सीएसआर पहल डिजाइन करते हुए देखकर खुशी हुई, जिसका इतने सारे समुदायों पर प्रभाव पड़ा है। इंडस टावर्स के सर्किल सीईओ शिव प्रकाश राव ने कहा कि इंडस टावर्स की सीएसआर पहल समुदायों की सेवा करने और जीवन में सुधार लाने में कंपनी के दर्शन के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस बरेली नगर निगम क्षेत्र में रहने वालों के जीवन में सुधार लाऐगी, इसलिए इस सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस को सौंपते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है और मुझे पता है कि वैन का सर्वोत्तम उपयोग सम्भव होगा। सीएसआर अभियान नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) का उद्देश्य पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका उद्देश्य देश के हेल्थ केयर के सिस्टम को मजबूत करना है। एम्बुलेंस वैन सेवाएं तेजी और आसानी से उपलब्ध होना एनएचएम के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत जरूरी है। इस एम्बुलेंस के दान से मौजूदा अभियानों को बल मिलेगा जो एनएचएम का हिस्सा है और जिसमें एम्बुलेंस वैन सेवा भी शामिल है। इसलिए जब इस क्षेत्र में वंचित सदस्यों के सदस्यों को एम्बुलेंस और क्रिटिकल केसर की जरूरत होगी तब वो 108 पर डायल करके हेल्थ वैन सेवाएं तेजी से मंगा सकेंगे। इस वैन से बरेली नगर निगम के जरूरतमंद इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। यह वैन जरूरत स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जरूरतमंद समुदायों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/अस्पतालों को प्रदान की गई है। यह सीएसआर अभियान इसके क्रियान्वयन पार्टनर, इंपैक्ट गुरु फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है। मरीज परिवहन सेवाएं प्रदान करने के अलावा इस वैन का उपयोग स्वास्थ्य की बेसिक जांच और टीकाकरण सुविधाओं के लिए भी किया जा सकता है। इस वैन में आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक (मरीज के कंपार्टमेंट में एलईडी लाइट, रूफ लाइट बीकन, सायरन के साथ सार्वजनिक संबोधन प्रणाली/पीए प्रणाली) एक ऑटो लोडर स्ट्रेचर और नौ स्क्रैच बेंच लगे हैं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकरी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बलवीर सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago