बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव में बरेली के अमित भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। 7 राज्यों के 200 से अधिक जिलों में कार्यरत संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव इस बार ऑनलाइन मतदान से हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मुम्बई से विनय पाठक, लखनऊ से अनिमेष त्रिवेदी, मुरादाबाद से गगन चड्डा और बरेली से अमित भारद्वाज मैदान में थे। वोटिंग 12 सितम्बर को शुरू होकर 14 सितम्बर तक चली। कुल 45% मतदान हुआ। अमित भारद्वाज 69 % मत पाकर विजयी रहे। इस चुनाव की खास बात यह रही कि आखिरी चरण में बाकी के तीनों प्रत्याशियों ने भी अपना वोट अमित भारद्वाज को देकर उनके प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।
मतों की गिनती उपजा प्रेस क्लब में निर्वाचन अधिकारी डॉ. पवन सक्सेना और धर्मेन्द्र सक्सेना के समक्ष की गई। इसके बाद अमित भारद्वाज को राष्ट्रीय अध्यक्ष “राष्ट्र जागरण युवा संगठन भारत” का निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर चुनाव प्रक्रिया का कार्य सम्पन्न किया गया। की घोषणा के बाद अमित भारद्वाज के समर्थकों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत-अभिनन्दन किया,।
इस दौरान संगठन के संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा, विशाल मेहरोत्रा आदेश प्रताप सिंह, अमित शर्मा, संजू भैया, संस्थापक सदस्य नितेश शर्मा, निखिल शर्मा, आशुतोष शर्मा, आमोद शर्मा, सचिन श्याम भारतीय, हरमीत सिंह, हरजीत सिंह लाली, रोहित जिंदल, पंकज मिश्रा, जीतू देवनानी, विनय पाठक, रचित अग्रवाल, गोविंद तिक्यानी, मुनिश शर्मा, हर्ष साहनी, अभय महरोत्रा आदि उपस्थित थे। बधाई देने वालो में महिला मोर्चा की अश्वनी चौधरी, सुबोधनी कटिहा, अनुराधा शर्मा, दिव्या गुप्ता, सीमा गुप्ता, नीमा भण्डारी, तजेंद्र कौर, प्रिया कश्यप, नीतू दिवेदी, ममता चौहान शामिल हैं।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…