BareillyLive. बरेली के जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में सोमवार को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ अर्थात आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां 75 वर्ष या अधिक आयु के वृद्ध अभिभावकों को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। साथ ही छात्र संसद का गठन कर उसे शपथ भी दिलायी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरन लाल और तथा ब्रजपाल सिंह, एवं प्रधानाचार्य डॉ0 रविशरण सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद छात्रों ने संगीतमय वन्दना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में 75 वर्ष या अधिक आयु के वृद्ध अभिभावकजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य तथा उप प्रधानाचार्य डॉ0 कैलाश चन्द्र पाठक, डॉ0 गिरराज सिंह, विनय सिंह, संजीत शर्मा, इन्द्रप्रकाश अग्निहोत्री, प्रज्ञेश शर्मा आदि ने सम्पन्न कराया। प्रधानाचार्य ने शासन द्वारा प्रेषित संदेश पढ़़कर सुनाया। विभिन्न छात्र समूहों ने देशभक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत किये।
भैया हितेश नेगी, पार्थ अजमेरा, कुशाग्र गंगवार तथा मोहित शर्मा ने अपने संक्षिप्त विचार प्रस्तुत किये। अन्त में छात्रों की संसद का भी गठन किया गया। इस नयी छात्र संसद को मुख्य अतिथि ने शपथ ग्रहण करायी।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए चिरतारुण्य की साधना का पालन करना होगा। अन्त में डॉ0 कैलाश पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने किया।
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…