Bareilly News

रविवार को लगेगा रोज़गार मेला जहां मिलेंगे स्व रोज़गार के साधन, लगेंगे आकर्षक स्टाल

BareillyLive : कोरोना महामारी के दौरान सर्वाधिक जो क्षेत्र प्रभावित था वह था स्वास्थ्य एवं आर्थिक क्षेत्र। इस बीमारी के दुष्प्रभाव इन्हीं दोनों क्षेत्रों ने भुगते। ऐसे समय में घनी बस्तीयों में रहने वाले महानगरों के श्रमिकों ने पलायन किया अपने गांवों की ओर अपने कस्बों की ओर, और इस सब में उन्होंने अपना रोजगार खो दिया। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक संगठन ने जन्म लिया और उसका नाम था रोजगार भारती। रोजगार भारती ने उसी समय से श्रमिकों को और जो विद्यार्थी आये थे उनको स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया जहां सम्भव हो सकता था उनको काम दिलाया, उनके आवास उनकी जो आवश्यक वस्तुएं या जो आवश्यक सामग्रियां उनको मिलनी थी उस दौरान उसके लिये भी मदद की। जो बड़ा संकट दिख रहा था वह उनके रोजगार का दिख रहा था उस रोजगार को ध्यान में रखते हुए रोजगार भारती ने आगरा और बरेली दोनों क्षेत्रों में ब्रज प्रान्त में अपना काम शुरू किया। आगरा ने अलग-अलग चीजों में सिलाई में, ठेला लगवाने में एवं अन्य तमाम चीजों में उनकी मदद की और आज वह स्थापित हो गये। ठीक इसी तरह से बरेली में भी नाई जी करके संस्थान खोले गये जिसमें उनको प्रशिक्षण भी किया गया और उनको स्थापित करने के लिये परामर्श व प्रशिक्षण भी किया गया।

ठीक इसी तरह से, नंदी नारियल के नाम से नारियल के काम में भी उनको मदद करी परामर्श से पूंजी से, वह काम भी बरेली में धीरे-धीरे खड़ा हो गया। आज आसपास के जिलों में भी बरेली की प्रेरणा से यह काम चल रहा है आंवला, बहेड़ी, शाहजहांपुर, बदायूं, पीलीभीत इन सभी क्षेत्रों में यह कार्य रोजगार भारती की प्रेरणा से चल रहा है। ठीक इसी तरह से नन्दी वाहन बहुत कम डाउन पेमेंट पर उनको वाहन उपलब्ध कराये गये उनके रोजगार का संसाधन खड़ा किया गया। बहनों को भी मेहंदी-सिलाई इत्यादि के लगातार प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं और साथ ही उनके लिए तीज या करवा चौथ जैसे उत्सवों पर रोजगार भारती के माध्यम से भिन्न भिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाये जाते हैं जहां पर वह बहने लगभग प्रतिदिन पांच से छः हजार रुपये और कई बार से दस हजार रुपये तक अर्जित करके ले जाती हैं।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए रोजगार भारती बरेली विभाग ने तय किया कि हम ऐसे बन्धुओं को, बहनों को ठेला प्रदान करेंगे, सिलाई मशीन प्रदान करेंगे, एयर प्रेशर पम्प प्रदान करेंगे जिनसे कि वह अपना रोजगार बहुत कम लागत से शुरू कर सकते हैं। तो घर में अगर एक व्यक्ति भी ऐसा काम करने लगेगा तो पूरे घर के लोग उसमें सहयोग भी कर सकते हैं उनकी आय बढ़ सकती है। रोजगार भारती संगठन इसकी पूरी चिंता कर रहा है। सबका चयन किया गया है। चयन करने के बाद उनके घरों में जाकर उसको सत्यापित किया है और उसके बाद कहां ठेला लगायेंगे किस चीज की उनको आवश्यकता पड़ेगी कैसे क्या करेंगे इन सबकी भरपूर चिंता की गई है।

उसी के तहत कल संजय कम्यूनिटी हाल में यह मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में वित्त मंत्री उ0प्र0 सरकार सुरेश खन्ना जी मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। और हमको क्षेत्र प्रचारक श्रीमान महेंद्र जी मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिला उद्योग केन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी डूडा और ऐसे तमाम संगठन जो रोजगार प्रोत्साहन कर सकते हैं उनको बुलाया गया है। शेष रोजगार भारती के द्वारा जिन रोजगार उद्योग व्यापार को चालू किया गया है उनके भी स्टाल रहेंगे। शेष जिन सबसे प्रोत्साहन मिल सकता है जिनकी विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्य लोग भी ले सकते हैं ऐसे सभी स्टालों को उसमें स्थान दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोटिवेषनल स्पीकर, हास्य कवि सम्मेलन इत्यादि भी रहेगा और आने वाले आगुन्तकों के लिये कुछ लकी प्राइसिस भी रहेंगे। साथ में लगभग 50 ठेलों का वितरण हो रहा है।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

8 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

9 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

9 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

10 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

11 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

11 hours ago