Breaking News

अनामिका शुक्ला प्रकरण: मास्टरमाइंड पु्ष्पेंद्र का भाई गिरफ्तार, नाम से लेकर डिग्री तक फर्जी

कासगंज। अनामिका शुक्ला प्रकरण में कासगंज पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले मास्टरमाइंड के भाई को गिरफ्तार किया है। वह भी फर्जी नाम से शिक्षक की नौकरी कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी मैनपुरी से हुई है। गुरुवार को पुलिस उसे सोरों कोतवाली ले आई। उससे हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

पूछताछ में पता चला है कि फर्जी तरीके नौकरी दिलाने का धंधा सात वर्षों से चल रहा है। कासगंज के एसपी सुशील घुले ने बताया कि बीएसए कासगंज की ओर से 6 जून को एक केस दर्ज कराया गया था जिसमें अनामिका शुक्ला के नाम से दस्तावेजों पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में एक शिक्षिक के नौकरी करने की बात कही गई। पुलिस ने इस मामले में शिक्षिक सुप्रिया सिंह को गिरफ्तार किया था।

सुप्रिया सिंह ने पूछताछ में मैनपुरी निवासी राज और अमरकांत के नाम बताए। राज ने उसको अनामिका के दस्तावेज डेढ़ लाख रुपये में बेचे थे। इस पर एएसपी पवित्रमोहन त्रिपाठी एवं सीओ सिटी आरके तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर तलाश में लगाई गईं। गुरुवार को सोरों कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह, एसआई मोहर सिंह की टीम ने इस मामले में शामिल जसवंत सिंह पुत्र महराम सिंह निवासी नगला खरा थाना भोगांव मैनपुरी को गिरफ्तार किया है।

मास्टरमाइंड शिक्षक है लेकिन कोई फोटो आदि न होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। उसकी तलाश में कासगंज पुलिस मैनपुरी में डेरा डाले हुए है। इस बीच पुलिस ने उसके भाई जसवंत को गिरफ्तार किया। तब पता चला है कि राज का असली नाम पु्ष्पेंद्र है और फर्जीवाड़े के तार बेसिक शिक्षा विभाग से भी जुड़े हुए हैं। जसवंत से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह कन्नौज जनपद के एक स्कूल में विभव नाम से नौकरी कर रहा है। जसवंत बीए सेकंड ईयर तक पढ़ा हुआ है। उसने भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई है। वर्तमान में वह प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्य कर रहा था। 

पूछताछ में यह भी पता चला है कि मास्टरमाइंड राज जिसका असली नाम पुष्पेंद्र है, लोग उसे नीतू और गुरुजी नाम से भी जानते हैं। पुष्पेंद्र का संगठित गिरोह है जो फर्जी डिग्रियों के आधार पर लोगों को शिक्षक की नौकरी दिलाता था।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जसवंत सिंह ने यह भी बताया कि उसने अपने भाई पुष्पेंद्र उर्फ राज के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक कस्तूरबा आवासीय एवं प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षिक पदों पर नियुक्तियां कराई हैं। उसने बताया कि फर्जी दस्तावेजों से कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज और पूर्वांचल में भी फर्जी नियुक्तियां कराई गई हैं। एसपी ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ धारा 191/20 धारा 420, 467, 468,471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुष्पेंद्र कहां है, इसके बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं मिली है। पुलिस उसके भाई जसवंत से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

15 hours ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

15 hours ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

16 hours ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

22 hours ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 day ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 days ago