BareillyLive : आनंद मार्ग तीन दिवसीय प्रथम संभागीय सेमिनार के प्रशिक्षक आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत कल पटना से आनंद मार्ग जागृति इटौआ सुखदेवपुर पहुंचे। यहां उनका फूल मालाओ से स्वागत किया गया। आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत ने आनंद मार्ग के द्वारा चलाए जा रहे विद्यालय का मुआयना किया और नौनिहालों से वार्तालाप की। गौरतलब है कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ का प्रथम संभागीय तीन दिवसीय सेमिनार 10,11 एवं 12 फरवरी को आनंद मार्ग जागृति में आयोजित किया गया है। तीनों दिन के व्याख्यान का विषय है “शिव की शिक्षा”, “अणु और भूमा” एवं “जीवन के सभी क्षेत्र में पुनर्जागरण का प्रयोजन”, आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत इस कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक हैं योग साधना, साधना आसन, कौशिकी, तांडव आदि के व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए आचार्य संजीवानंद अवधूत एवं आचार्य मृत्युंजयानन्द अवधूत मौजूद रहेंगे। महिलाओं की व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए महिला संयासिनी एवं आचार्या उपस्थित रहेंगीं। इस सेमिनार में सब कुछ नि:शुल्क सिखाया जाएगा। यह आनंदमार्ग प्रचारक संघ के तत्वधान में प्रथम फेज प्रथम डायोसिस बरेली, नैनीताल, मेरठ एवं उत्तरकाशी का संयुक्त सेमीनार है जो 10, 11 एवं 12 फरवरी 2023 को आनन्द मार्ग स्कूल (जागृति ध्यान मंदिर) सुखदेवपुर, इटौवा रोड करगैना पुलिस चौकी, जनपद बरेली पर होगा। जिसमें तीसरे और अंतिम दिन यानी 12 फरवरी 2023 रविवार को “नीलकंठ दिवस” का आयोजन अखंड कीर्तन, कीर्तन शोभा यात्रा एवं नारायण सेवा के साथ होगा। आज प्रातः १० बजे से सेमिनार का उद्घाटन विधिवत केंद्रीय मुख्य प्रशिक्षक के द्वारा किया जाएगा। सेमिनार में १.शिव की शिक्षा २. अणु मन और भुमा मन ३.जीवन के सभी क्षेत्र में पुनर्जागरण के साथ योगध्यान की व्यावहारिक शिक्षा दी जाएगी।

error: Content is protected !!