नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना के नेतृत्व में शनिवार को सभासदों का शिष्टमंडल उपजिलाधिकारी से मिला। इन लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर में राशन कार्ड बनाने में बड़ी संख्या में गड़बड़ी हुई है। खासी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो राशन कार्ड बनवाने के लिए अपात्र हैं लेकिन वे सुविधा का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में पात्रों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि अपात्रों के राशनकार्ड निरस्त कर पात्रों के कार्ड बनाए जाएं। इसके साथ ही राशन की दुकानें राशनकार्ड धारकों के क्षेत्र में ही हों। मांग की गई कि दुकानदार प्रतियूनिट एक किलो गल्ला कम करके दे रहे हैं इसकी जांच की जाए।
उपजिलाधिकारी ममता मालवीय ने उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की बात कही। इस मौके पर रामवीर प्रजापति, रामदीन सागर, अमर प्रकाश मौर्य, बाबी अग्रवाल, इरफान सिद्दीकी, लालमन मौर्य, अरविन्द पेंटर, हरिओम यादव, रजत राज प्रेमी, अकबर खां आदि मौजूद रहे।
पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि अगले माह से प्रत्येक माह की 5 तारीख को पालिका परिसर में पालिका समाधान दिवस लगाया जाएगा। इसमें पालिका से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इस दिन पालिका के सभी सभासद व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…