नई दिल्ली। इंटरनेट पर सर्फिंग (Surfing) करने वालों के बीच सबसे ज्यादा पहचाना जाने वाला प्लेटफार्म है गूगल (Google)। गूगल अपने यूर्जस के लिए नए-नए एप ल़ान्च करने के साथ ही उनमें नए-नए फीचर्स भी जोड़ता रहता है। गूगल इस बार एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डार्क थीम लेकर आया है जिसे उसने दुनियाभर में रोलआउट करना शुरू कर दिया है। गूगल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “हम क्या चाहते हैं? डार्क थीम! हम इसे कहां चाहते हैं? गूगल मैप्स!” गूगल पिछले साल सितंबर से गूगल मैप्स के लिए डार्क मोड का टेस्टिंग कर रही थी।
कंपनी का कहना है कि नाइट मोड का मतलब है आपकी आंखों को बहुत जरूरी ब्रेक या आराम प्रदान करना, साथ ही बैटरी लाइफ को बचाने में मदद करना।
डार्क थीम को ऐसे करें एक्टिवेट
डार्क थीम को इनेबल करने के लिए आपको बस गूगल मैप्स के ऊपरी दाएं कोने में दिए यूअर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा, कॉन्फिगरेशन ऑप्शन की लिस्ट में थीम सेटिंग्स को सर्च करना होगा और फिर डार्क मोड को एक्टिव करने वाली एंट्री का चुनना होगा।
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को एंड्रॉयड ओएस का लेटेस्ट वर्जन यानी 10.61.2 वर्जन डाउनलोड करना होगा। डार्क मोड फीचर्स के साथ गूगल मैप्स में बैकग्राउंड के लिए ग्रे का सुपर-डार्क शेड दिया गया है। सड़क के नाम ग्रे की एक हल्की शेड में आते हैं, जिससे यूजर्स महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों को आसानी से देख सकते हैं।
गूगल ने एंड्रॉयड हैंडसेट के लिए पासवर्ड चेकअप फीचर भी उपलब्ध कराया है। कंपनी ने कहा कि यह फीचर अभी एंड्रॉयड फोन में एंड्रॉयड 9 और इसके बाद के वर्जन में इंटीग्रेट हैं।
गूगल मैप्स को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हर मुमकिन कोशिश कर रही है। यूजर्स को समय के साथ अपडेट्स भेजकर कंपनी उनके अनुभव को और बेहतरीन बनाती है।
कंपनी ने हाल ही में गूगल मैप्स में एक नया रोड एडिटिंग टूल जोड़ा है। इस टूल की मदद से मैप को ड्रॉ करके डायरेक्ट अपडेट कर सकते हैं। गूगल ने 80 से अधिक देशों में अपने मैप्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एडिटिंग का फीचर दिया है। अब यूजर्स मैप्स पर लापता सड़कों को जोड़ने और गलत नाम को हटाने या नाम बदलने का काम कर सकते हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…