Bareillylive : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में महाराणा प्रताप चौराहे पर फिल्मकार अनुराग कश्यप के द्वारा अपनी फिल्म फुले के माध्यम से ब्राह्मण समाज के लिए बहुत ही अप्रिय बोलने के विरोध में पुतला फूंका गया और भारत सरकार से मांग की गई कि अनुराग कश्यप की आगामी और पुरानी सभी फिल्मों पर प्रतिबंध लगा दिया जाये एवं संविधान के प्रति अनादर दिखाने के कारण गिरफ्तार किया जाये।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी महाराणा प्रताप चौराहे पर एकत्रित हुए और अनुराग कश्यप के गलतबयानी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उक्त आशय का एक ज्ञापन भी तैयार किया गया, जिसे भारत के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजा जाएगा।

बरेली मंडल के महामंत्री विशाल शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान किसी को कुछ भी बोलने की आज़ादी नहीं देता। अनुराग कश्यप को समझना चाहिए कि भारत में हर समाज के लोग उनकी फिल्मों को देखते हैं और उनका तथा सभी कलाकारों का आर्थिक पक्ष मजबूत करते हैं। ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अनर्गल बोलकर उन्होंने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है। हम सारे समाज से अपील कर रहे हैं कि अनुराग कश्यप की आने वाली और पुरानी फिल्मों का बहिष्कार कर कोई फिल्म न देखें और सामाजिक रूप से उन्हें बहिष्कृत किया जाये।

अनुराग कश्यप के पुतला दहन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रवीण भारद्वाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण शुक्ला, मंडल महामंत्री विशाल शर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव अवस्थी, सतीश मिश्रा, राशि पाराशर, अमर शर्मा, अभिषेक शर्मा, रवि गौतम, प्रवीण शर्मा, हिमांशु दीक्षित, दिनेश, ऋषभ, महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, विनोद शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद शर्मा, मदनलाल शर्मा, नवनीत शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!