Bareilly News

आक्रोशः अशोका फोम में भीषण आग के बाद क्रोधित भीड़ ने किया लखनऊ हाईवे जाम

कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठीं महिलाएं, हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार

बरेली @BareillyLive. अशोका फोम में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत हो जाने से लोगों में फैक्ट्री मालिकों को लेकर आक्रोश फूट पड़ा। मृतकों और घायलों के परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। महिलाएं धरने पर बैठ गयीं और हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग फैक्ट्री प्रबन्धन पर कार्रवाई और मृतकों के परिजन को मुआवजे पर अड़े रहे।

अशोक फोम फैक्ट्री में आग लगने से अरविंद मिश्रा (20), सरकडा निवासी राकेश, फर्रखपुर निवासी अनूप और परा कस्बा निवासी अखिलेश शुक्ला की जलने के कारण मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि मशीनें काफी पुरानी हो चुकी थीं। कर्मचारियों ने मशीन के सिलेण्डर बदलने को कहा था, लेकिन मालिक ने इस मांग को अनसुना कर दिया। इसकी परिणति इतने बड़े अग्निकांड के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। दोपहर में मृतकों और घायलों के परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर अशोका फोम फैक्ट्री के बाहर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

अशोका फोम के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि मृतक अरविंद के पिता प्रमोद मिश्रा की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक नीरज गोयल, अशोक गोयल, मैनेजर अजय सक्सेना और पांच अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फैक्ट्री मालिक पुरानी मशीन पर ही कर्मचारियों से काम करते रहे, जबकि कर्मचारियों ने अप्रिय घटना की आशंका जताकर मशीन के सिलेण्डर बदलने की मांग की थी।

कई थानों का पुलिस बल पहुंचा

अशोका फैक्ट्री के बाहर हाईवे जाम करने की सूचना पर फरीदपुर, बिथरी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे।

बीमा की रकम बसूलने के लिए आग का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

फरीदपुर में अशोका फोम फैक्टरी के अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजन में आक्रोश है। मृतकों के परिजन फैक्टरी प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि फैक्टरी मालिक ने खुद आग लगवाई है। यह सब बीमा की रकम वसूलने के लिए किया गया। इस बीच समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिख है कि अशोका फोम के अग्नि कांड की सी.बी.आई. से जांच कराई जानी चाहिये। यह अग्निकांड का हादसा 10.11 बार हो चुका है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago