Bareilly News

आक्रोशः अशोका फोम में भीषण आग के बाद क्रोधित भीड़ ने किया लखनऊ हाईवे जाम

कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठीं महिलाएं, हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार

बरेली @BareillyLive. अशोका फोम में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत हो जाने से लोगों में फैक्ट्री मालिकों को लेकर आक्रोश फूट पड़ा। मृतकों और घायलों के परिजनों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। महिलाएं धरने पर बैठ गयीं और हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग फैक्ट्री प्रबन्धन पर कार्रवाई और मृतकों के परिजन को मुआवजे पर अड़े रहे।

अशोक फोम फैक्ट्री में आग लगने से अरविंद मिश्रा (20), सरकडा निवासी राकेश, फर्रखपुर निवासी अनूप और परा कस्बा निवासी अखिलेश शुक्ला की जलने के कारण मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि मशीनें काफी पुरानी हो चुकी थीं। कर्मचारियों ने मशीन के सिलेण्डर बदलने को कहा था, लेकिन मालिक ने इस मांग को अनसुना कर दिया। इसकी परिणति इतने बड़े अग्निकांड के रूप में हुई। शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। दोपहर में मृतकों और घायलों के परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर अशोका फोम फैक्ट्री के बाहर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

अशोका फोम के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि मृतक अरविंद के पिता प्रमोद मिश्रा की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक नीरज गोयल, अशोक गोयल, मैनेजर अजय सक्सेना और पांच अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फैक्ट्री मालिक पुरानी मशीन पर ही कर्मचारियों से काम करते रहे, जबकि कर्मचारियों ने अप्रिय घटना की आशंका जताकर मशीन के सिलेण्डर बदलने की मांग की थी।

कई थानों का पुलिस बल पहुंचा

अशोका फैक्ट्री के बाहर हाईवे जाम करने की सूचना पर फरीदपुर, बिथरी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़े रहे।

बीमा की रकम बसूलने के लिए आग का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

फरीदपुर में अशोका फोम फैक्टरी के अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजन में आक्रोश है। मृतकों के परिजन फैक्टरी प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं। आरोप है कि फैक्टरी मालिक ने खुद आग लगवाई है। यह सब बीमा की रकम वसूलने के लिए किया गया। इस बीच समाजसेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिख है कि अशोका फोम के अग्नि कांड की सी.बी.आई. से जांच कराई जानी चाहिये। यह अग्निकांड का हादसा 10.11 बार हो चुका है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago