लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही मंगलवार को उत्तर प्रदेश के तीन और जिलों जौनपुर, लखीमपुर खीरी और गाजीपुर को कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों से आजाद करने की घोषणा कर दी गई। इस तरह प्रदेश में कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से मुक्त हो गए जिलों की संख्या बुधवार की सुबह 64 हो जाएगी।

प्रदेश में 1 जून से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू में राहत की घोषणा 30 मई को की गई थी। गाइडलाइन जारी की गई कि 600 से कम एक्टिव केस वाले जिलों को ही यह राहत मिलेगी। उस समय सिर्फ 55 जिले ही इस राहत के पात्र थे लेकिन 31 मई को 6 और जिलों में एक्टिव केस 600 से कम होने के कारण उनको भी कोरोना ​​​​​कर्फ्यू की बंदिश से बाहर कर दिया गया। मंगलवार को 3 और जिलों में एक्टिव केस 600 से कम होने के कारण उनको भी कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से मुक्त करने की घोषणा कर दी गई।  स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार की रिपोर्ट के बाद बंदिशों से बाहर आने वाले ये जिले हैं- जौनपुर, लखीमपुर खीरी और गाजीपुर में एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं। इन तीनों जिलों को बुधवार सुबह 7 बजे से कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से राहत मिलेगी।

प्रदेश में अब लखनऊ, कानपुर, बरेली सहित सिर्फ 11 जिलों में कोरोना ​​​​​कर्फ्यू लागू रहेगा। इनमें से भी कुछ जिलों में अगर बुधवार तक एक्टिव केस 600 से कम होंगे तो उनको भी कोरोना ​​​​​कर्फ्यू से राहत मिलेगी।  

error: Content is protected !!