ANSC Bank Recruitment 2019, अंडमान एंड निकोबार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, bank jobs

ANSC Bank Recruitment 2019: अंडमान एंड निकोबार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने कई पदों पर कुल 100 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर क्लर्क, जूनियर ऑडिटर, हार्डवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ नियुक्त किये जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :-

क्लर्क, पद : 71
योग्यता

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास की हो। 
– कंप्यूटर ऑपरेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 
प्रोबेशन की अवधि : 2 वर्ष। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष। 
वेतनमान : 19,900 रुपये से 63,200 रुपये। 

जूनियर ऑडिटर, पद : 06
योग्यता

– बी.कॉम किया हो। साथ ही फाइनेंस एंड अकाउंटेंसी में कम-से-कम तीन साल का अनुभव हो।
– कंप्यूटर ऑपरेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया हो। 
प्रोबेशन की अवधि : 2 वर्ष। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष। 
वेतनमान : 25,500 रुपये से 81,100 रुपये। 

हार्डवेयर इंजीनियर (ईडीपी), पद : 04
योग्यता

– कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया हो। या 
– प्रोग्राम इन हार्डवेयर इंजीनियर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट हो। 
प्रोबेशन की अवधि : 2 वर्ष। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष। 
वेतनमान : 25,500 रुपये से 81,100 रुपये। 

कंप्यूटर असिस्टेंट, पद : 04
योग्यता

– कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर (बीसीए) डिग्री हो। या 
– कंप्यूटर साइंस में बीएससी हो। या
– हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। 
प्रोबेशन की अवधि : 2 वर्ष। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष। 
वेतनमान : 25,500 रुपये से 81,100 रुपये। 

मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पद : 15
योग्यता

– दसवीं की परीक्षा पास की हो। 
– साथ ही कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो। 
प्रोबेशन की अवधि : 2 वर्ष। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष। 
वेतनमान : 18,000 रुपये से 56,900 रुपये। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। 

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (http://anscbank.and.nic.in) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘वॉट्स न्यू’ सेक्शन में जाएं।
– इस सेक्शन के अंतर्गत मौजूद ‘Vacancy Notice for Various Post  New’ लिंक पर क्लिक करें। 
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
– अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
– फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद आवेदन को मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। 
– फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

यहां भेजें आवेदन
मैनेजिंग डायरेक्टर, अंडमान एंड निकोबार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, हेड ऑफिस, 98, मौलाना आजाद रोड, पोर्ट ब्लेयर, पिन-744101 

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तारीख 
30 अप्रैल 2019 (शाम 04:30 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
फोन :  03192 – 233395, 240789
वेबसाइट : http://anscbank.and.nic.in

By vandna

error: Content is protected !!