बरेली। करोना संक्रमण के बीच बरेली के बच्चों के लिए यह प्रेरणादायी खबर है। अपनी बरेली की अंशिका अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण ऑनलाइन कम्पटीशन में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संघ ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 23 अप्रैल के बीच किया था। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस कम्पटीशन में 6 वर्गों में प्रतियोगियों ने भाग लिया था।
इसमें संपूर्ण भारतवर्ष से 15363 प्रतियोगियों ने भाग लिया। समस्त प्रतियोगियों ने ऑनलाइन ही अपनी प्रविष्टि भेजी और उसके आधार पर ऑनलाइन ही परिणाम भी घोषित किए गए ।
बरेली की अंशिका अग्रवाल ने पोस्टर निर्माण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका बरेली कॉलेज से बीए-तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। इसके अलावा आगरा शहर की रहने वाली रश्मि बंसल ने तुलसी सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इको ब्रिक निर्माण में आगरा की नम्रता चौरसिया तो मैनपुरी की वैष्णवी सिकरवार ने 14 वर्ष तक की आयु की ड्राइंग प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बता दें कि प्रथम वर्ग में पांच सितारा घर का निर्माण, द्वितीय वर्ग में तुलसी गमला सज्जा, तृतीय में इको ईंट निर्माण प्रतियोगिता,( प्लास्टिक की वस्तुओं से ब्रिक का निर्माण करना था) चौथे वर्ग में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों की पर्यावरण विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता और पांचवी वर्ग में 15 से 19 वर्ष के किशोरों द्वारा पर्यावरण पर ड्राइंग प्रतियोगिता तथा छठवें वर्ग में युवा वर्ग के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण संरक्षण विभाग के अभिनव प्रयास पर राष्ट्रीय स्तर के समस्त पदाधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को और पर्यावरण संरक्षण निधि के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।
साथ ही साथ ब्रज प्रांत प्रमुख रणवीर जी ने भी ब्रज प्रांत के प्रतिभागियों को अपने प्रांत का अखिल भारतीय स्तर पर नाम स्थापित करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के और आयोजन करने की आशा व्यक्त की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…