बरेली। बरेली की अंशिका अग्रवाल ने पिछले वर्ष राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन से पूर्व भगवान राम और माता सीता की एक पेंटिंग बनाई थी। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूजन करते हुए दर्शाया है। यह पेंटिंग भूमि पूजन से एक दिन पूर्व 4 अगस्त 2020 को पूरी हो गई थी। अंशिका अग्रवाल की इच्छा थी कि किसी भी तरह उनकी यह पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचे। इसके लिए उन्होंने काफी प्रयास किया और हाल ही में यह पेंटिंग प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंशिका अग्रवाल का उत्साहवर्धन करते हुए एक पत्र भेजा है। इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अंशिका की उपहार स्वरूप भेजी पेंटिंग प्राप्त हुई। भावों को रंग में खोलते हुए जिस सुंदरता के साथ आपने भगवान श्रीराम के साथ मेरी छवि को कार्ड शीट पर उतारा है, इस स्नेह पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही प्रधानमंत्री ने अंशिका अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।