आंवला (बरेली)। आंवला के ग्राम दराबनगर में खुराफातियों ने एक विवादित स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। समय रहते पुलिस ने पहुंचकर मामला संभाल लिया तथा लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने गांव में दोनों पक्षों के 5-5 लोगों को शामिल कर एक कमेटी गठित कर दी है, जो मामले में निगाह रखेगी।

ग्राम दराबनगर में कुछ खुराफाती तत्वों ने गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए रात में एक विवादित स्थल पर पेड के नीचे चबूतरा बनाकर हनुमान जी की मूर्ति रख दी। बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने यह देखा और पुलिस को सूचना दी। तब तक लोग एकत्र हो गये थे। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने वहां से मूर्ति को हटवाकर उक्त स्थान को पूर्ववत कर दिया। इसके बाद एक समुदाय के लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे तथा पुलिस से इस मामले की शिकायत करते हुए ग्राम का महौल खराब करने वालो की जांच कर कार्यवाही की मांग की।

दोपहर को एसडीएम अरुण कुमार, सीओ रामप्रकाश, तहसीलदार शर्मनानंद और कोतवाल सुनील कुमार गांव पहुंचे। वहां सरकारी स्कूल में दोनों समुदायों के लोगों को एक साथ बैठाकर गांव में आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि खुरापातियों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधान हरिप्रकाश पाठक सहित दोनों समुदायों के 5-5 लोगां की एक कमेटी बना दी जो गांव में आपसी सौहार्द कायम रखेगी। साथ ही खुरापातियों व गांव का माहौल खराब करने वालों की जानकारी पुलिस को देगी।

बता दें कि इस गांव में पहले भी खुराफातियों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया था। कुछ दिन पूर्व इसी जगह पर इमामबाड़ा बनाने की कोशिश की गई थी। इसका दूसरे समुदाय द्वारा विरोध करने पर पहुंची पुलिस ने जांच होने तक यथास्थिति बनाए रखने को कहा। चर्चा है कि अगले साल होने वाले ग्राम पंचायत के चुनावों को लेकर गांव के कुछ खुराफाती चुनावी लाभ लेने की नियत से गांव का माहौल खराब करने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं।

इस मामले में एसडीएम का कहना है कि गांव में शांति है दोनां समुदायों के 10 लेगो की कमेटी बना दी है, जो गांव की गतिविधियों पर नजर रखेगी। साथ ही पुलिस को सूचना देगी। खुरापातियों को चिन्हित करके शीध्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर गांव का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।

By vandna

error: Content is protected !!