अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनीबरेली। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने ऑवला क्यारा ब्लाक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न शासकीय विभागों यथा- पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, कृषि, पशु पालन, स्वास्थ, उद्योग, श्रम, महिला कल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, पिछडावर्ग, विज्ञान क्लब, बैंक सहित पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन आदर्शो पर चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां उन्होंने क्यारा ब्लाक की पॉच महिला स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारियों को सी0सी0एल0 स्वीकृति पत्र व पंचसूत्र फ्लैक्सी वितरित किये।

अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय उच्च कोटि के विचारक, समाज सुधारक थे। उनकी अन्त्योदय की अवधारणा का तात्पर्य समाज के गरीबतम व अन्तिम पायदान के व्यक्ति के स्तर का उन्नयन कर उसे समाज की मुख्यधारा में लाना हैं। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीति ‘‘सबका साथ-सबका विकास‘‘ हैं। केन्द्र सरकार की अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा एवं सुरक्षा योजना गरीब व्यक्ति की आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा की महत्वाकाक्षी योजना हैं।

फरीदपुर का दृष्टान्त देते हुए श्रीकश्यप् ने बताया कि एक गरीब चाट वाले की साइकिल से जाते मोटर दुर्घटना से मृत्यु पर उसके परिवार को 4 लाख रुपये बीमा सुरक्षा का मिला। गरीबों को शहर व गॉव में मुफ्त बिजली कनेक्शन दिये जा रहे हैं। लोग सरकारी योजनाओं को जानेगे तो दलालों से बचेगे। सांसद ने कहा कि गॉव के सेक्रेटरी प्रधान की चेकबुक अपने पास नहीं रखें। केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा व बिजली को वरीयता पर लिया है। भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सुशासन की पहल हो रही हैं।

उप निदेशक सूचना एसके दुबे ने सांसद धर्मेन्द्र कश्यप का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान ने किया। इस अवसर पर बदायूॅ से आये जादूगर वी0के0 सागर ने हैरतअंगेज कारनामों से लोगो को आश्चर्य चकित कर वाहवाही लूटी। अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में 11 जुलाई को कृषि गोष्ठी व 12 को स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम होगे।

error: Content is protected !!