आंवला (बरेली)। नगर में एक अस्पताल चलाने वाले डॉ. आबिद अंसारी को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बेस्ट सोशल कंट्रीब्यूटर अवार्ड दिया गया। उन्हें यह अवार्ड उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के हाथों दिया दिया। इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।
डा. आबिद ने बताया कि इस अवार्ड से उनके क्षेत्र का गौरव बढ़ा है। उन्होंने अपने अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे के तहत अपने अस्पताल में में बढ़ावा दिया तथा अस्पताल में पैदा होने वाली बेटी के परिवार को उनके द्वारा विशेष छूट व सुविधाएं दी जाती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल यह अवार्ड उप्र व उत्तराखण्ड के चुनिंदा समाजसेवियों को दिया जाता है। उन्हें यह अवार्ड दिल्ली कन्सटीट्यूशन क्लब में पिछले बुधवार को दिया गया था। उन्होंने यह अवार्ड क्षेत्र के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि आंवला में गंभीर रोगों के इलाज की शीघ्र व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे ताकि लोगों को अन्यत्र जाकर महंगे इलाज से बचाया जा सके।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…