EO ने किया करोड़ों का घोटाला, BareillyLive,आंवला, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल,

BareillyLive,आंवला। बरेली की तहसील आंवला के दौरे पर आये अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल से मिलकर पूर्व पालिकाध्यक्ष सैयद आबिद अली ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना ने सुपर सीट के दौरान करोड़ों का घोटाला किया है जो कि टीएसी जांच में सिद्ध हो चुका है।

इस समाजवादी नेता ने कहा कि इस मामले में मंडलायुक्त द्वारा कार्यवाही हेतु लखनऊ को मामले से संबंधित फाइल भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक राजेश सक्सेना का प्रकरण लखनऊ में लंबित है। बता दें कि जिले के नोडल अधिकारी एवं प्रदेश के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल शनिवार को आंवला में सफाई व्यवस्था तथा संचारी रोगों के रोकथाम के उपायों के निरीक्षण को आये थे।

अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना से की जाये वसूली

सपा नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष सैयद आबिद अली ने बताया कि आज हमें जानकारी मिली कि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जी आंवला आए हुए हैं। हमने उनसे मिलकर उक्त प्रकरण से संबंधित एक फाइल सौंपी। इस पर उन्होंने कहा कि आज हम नगर पालिका और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था तथा संचारी रोग से संबंधित निरीक्षण करने आये हैं। आबिद अली ने बताया कि प्रमुख सचिव ने उनसे अपनी फाइल लेकर अतिशीघ्र हमसे बरेली में मिलने को कहा है।

पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हमारी शासन से मांग है कि इस प्रकरण में शीघ्र ही कार्यवाही की जाए और अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना से वसूली करके जनता की रकम जनता के हित में लगायी जाये।

वहीं इस मामले में अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना से जब सवाल किया गया तो उन्होंने इस सम्बंध में कोई भी बात करने से इनकार कर दिया।

By vandna

error: Content is protected !!