आंवला (बरेली)। सीएए (CAA) के समर्थन में 22 फरवरी को होने वाली सुनील बंसल की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपाई जीजान से जुटे हैं। इसी क्रम में सोमवार को युवाओं की एक बैठक बुलाई गयी।
बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक में पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना औरयुवा नेता यशवंत सिंह ने कमान संभाली। इस सभा के संयोजक संजीव सक्सेना ने सीएए पर विस्तार से युवाओं को बताया। साथ ही सीएए (CAA) के समर्थन में होने जा रही जनसभा की उपयोगिता बतायी।
युवा नेता यशवन्त सिंह ने कहा कि सीएए (CAA) को लेकर विरोधी दलों ने जो भ्रम पैदा किया है उसको दूर करने में यह सभा बहुत कारगर होगी। कहा कि अनेक ऐसे युवा हैं जो भाजपा के ना तो कार्यकर्ता हैं और ना ही पदाधिकारी, फिर भी भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर हमारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का निरंतर प्रचार व प्रसार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। कहा कि इस संबंध में आगामी 20 फरवरी को नगर में एक विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी।
बैठक को जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, राममूर्ति सिंह वर्मा, उषा सतीजा, यशु गुप्ता, रामनिवास मौर्या, सूरजभान गुप्ता ने भी संबोधित किया। बैठक में राहुल वर्मा, सीपी लोधी, श्रीराम गौतम, दुर्गेश सक्सेना, अभय सक्सेना, आशीष हिंदू, सोनू सिंह, अमन दिवाकर, वरुण अग्रवाल, रामवीर प्रजापति, राजा खंडेलवाल, राजेश सक्सेना, सचिन गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।