Bareilly News

भगीरथ बने आंवला MLA धर्मपाल, श्रमदान से कर रहे पीलिया नदी का उद्धार

आंवला, बरेली। कोरोना से जंग के चलते लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्ट भी देखने में आ रहा है। इस समय को समाज और हित में उपयोग करने के लोग जुट रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण आंवला विधायक धर्मपाल सिंह स्थापित करने में जुटे हैं। वह विलुप्त हो चुकी महाभारत कालीन पीलिया नदी को पुर्नजिवित करने का संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं। अपने विधायक के इस भगीरथ प्रयास में क्षेत्र के ग्रामीण, आंवला नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, युवा भाजपा नेता यशवंत सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे है।

13 किमी लम्बी यह नदी पूरी तरह से विलुप्त होकर अपना आस्तित्व खो चुकी थी। धर्मपाल सिंह ने इसको पुर्नजीवित करने का व्रत लिया तथा 15 दिनों तक वनवासी का जीवन जीने का मन बनाया है। गुरगांवा के समीप से सोमवार को कन्यापूजन के उपरान्त नदी को पुर्नजीवित करने का शुभारम्भ हुआ तो आसपास के ग्रामीण भी श्रमदान करने को आगे आए।

बरेलीलाइव की टीम ने ग्राउण्ड जीरो पर पहुंचकर देखा तो नदी छोटे से गड्ढों में बदली दिखी। वहां मौजूद विधायक धर्मपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने डीएम नितीश कुमार से कहा है कि पूरी नदी का ड्रोन कैमरे सर्वे कराया जाए तथा बाद में पूर्नजीवित होने के उपरान्त भी इसकी वीडियोंग्राफी करायी जाये ताकि वास्तविक स्थिति पता चल सके।

500 से ज्यादा ग्रामीण कर रहे श्रमदान

विधायक के आवाहान पर प्रतिदिन 5-6 सौ ग्रामवासी श्रमदान करने के लिए नदी पर पहुंचा रहे हैं। चार घण्टे प्रातः एवं 4 घण्टे शाम को अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं। विधायक के आगे आने पर कुछ जेसीबी मालिकों ने भी अपनी जेसीबी निःशुल्क इस पुनीत कार्य में लगा दी है। एक साथ सैकड़ों फावड़े व कुदाले जब चलती है तो 70 के दशक की किस फिल्म का सा दृश्य दीखने लगता है।

हजारों किसानों को रोजगार का साधन बनेगी पीलिया नदी : धर्मपाल

विधायक ने बताया कि इस नदी में बरसात का जल संरक्षण करके इसमें मछली पालन करते हुए आसपास के लोगों को व्यवसाय भी मिलेगा। साथ ही हजारों किसानों को सिंचाई का एक साधन भी यह पीलिया नदी बनेगी। विधायक ने बताया कि जब तक इस नदी पर कार्य चलेगा वह अपने आवास पर नहीं रहेंगे। वह विदेह नंदिनी महाराज के आश्रम गुरगांवा में रहेंगे। श्रमदान के बाद जो समय बचेगा उसमें अध्यात्मिक उन्नति हेतु धार्मिक ग्रंथो के अध्ययन और सत्संग में बितायेंगे।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago