aonla mla dharampal singh felicitated with bhagirathi samma 1206202001

BareillyLive.आंवला। क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह को 55 संगठनों ने सामूहिक रुप से भागीरथी सम्मान से नवाजा। रामनगर रोड स्थित एक बारातघर में हुए कार्यक्रम में सामजिक दूरी का पूरा पालन करते हुए क्षेत्र के 55 संगठनों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षरयुक्त प्रशस्ति पत्र मंच पर मौजूद अमृतदास खाकी महाराज, कथावाचक पं. अम्बरीश जी, समाजसेवी आफताब अहमद खान, इतिहासकार गिरिराज नंदन गुप्ता ने धर्मपाल सिंह को सौंपा। यहां पर सभी संगठनों प्रतिनिधियों ने एक-एक करके पूर्वमंत्री का शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

यहां पर वक्ताओं ने कहा कि ने धर्मपाल जी ने लॉकडाउन का सदुपयोग करते हुए विलुप्तप्राय महाभारत कालीन पीलिया नदी को जनसहयोग से पुर्नजीवित करने अत्यन्त सराहनीय कार्य किया है। इस नदी के पुर्नजीवित होने से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। सैकड़ां को रोजगार के साथ जलसंरक्षण व पशु-पक्षियों को जीवनदान मिलेगा।

विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि वह अपने मंत्रित्व काल में अरिल नदी में गंगाजल लाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बजट भी आवंटित करा लिया था किन्तु कतिपय कारणों से वह अपने मंत्रित्व काल में आंवला क्षेत्र में गंगाजल नहीं ला सके। कहा कि वह गंगाजल लाने के लिए वचनवद्ध है और सरकार में हैं। उनका अरिल नदी का जो ड्रीम प्रोजेक्ट है वह उसको पूर्ण करने में निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, सूरजपाल मौर्य, रामनिवास मौर्य, लवशर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, नितिन महाराज, सतेन्द्र पाल सिंह, महेश दीक्षित, मौलाना अब्बास, दुर्गेश सक्सेना, आशीष हिन्दू, अभय सक्सेना, शोभित मिश्रा आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!