BareillyLive. आंवला। नगर पालिका बोर्ड की तीसरी बजट बैठक में 34 करोड़ 62 लाख की आय और 33 करोड़ 86 लाख के व्यय का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया। इस बैठक में आंवला नगर में हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की वसूली में तेजी लाने पर सहमति बनी। साथ ही ई-रिक्शों से लगने वाले जाम से निजात को योजना भी बनायी जाएगी।
बैठक में सभासद संजय अग्रवाल बॉबी ने कहा कि अनेक ऐसे मकान व दुकानें हैं जो नगर पालिका में दर्ज नहीं होने के चलते हाउस टैक्स नहीं दे पा रहे हैं। कहा कि हाउस टैक्स नियमावली के अनुसार उचित टैक्स निर्धारित करके पालिका कर्मचारी कार्य में तेजी लाएं तथा पालिका की आय बढाने में सहयोग करें। इस पर चेयरमैन संजीव सक्सेना ने कहा कि हाउस टैक्स व जलकर हेतु एक टीम बनाकर विस्तृत सर्वे किया जाए तथा तो मकान पालिका में दर्ज नहीं है ऐसे मकानों को टैक्स नियमावली में छूट देते हुए उनसे एक हलफनामा लेकर हाउस व वाटर टैक्स लिया जाये। इससे पालिका की आय बढ़ सकेगी और विकास कार्यों में अधिक पैसा लग सकेगा।
सभासद सचिन गुप्ता ने कहा कि नगर मे ई-रिक्शों से अक्सर जाम लग जाता है। रईस मियां उर्फ कल्लू ने कहा कि व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखा है जिससे ई-रिक्शा जाम की समस्या निरन्तर बन रही है। इस पर चेयरमैन ने कहा कि दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा जाएगा। साथ ही ई-रिक्शा जाम से निजात पाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। ताकि नगर में जाम की स्थिति में सुधार हो सके।
कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी कमचारीगणों को मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध करा दिया गया है। पालिका टीम निरन्तर क्षेत्र में छिड़काव कर रही है। हमारी टीम कोरोना के खिलाफ जन जागरुकता अभियान चलाएगी। बैठक में अमर मौर्य, वीरेन्द्र सिंह वीरू, रजतराज प्रेमी, ललिता देवी, समर खां, षगुफ्ता सैफी, नफीस अहमद, इरफान सिद्दीकी, लालमन मौर्य समेत अनेक सभासद मौजूद रहे।