पालिका बोर्ड की बैठक में ईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, सभासदों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी

शरद सक्सेना, आँवला (बरेली)। नगर पालिका परिषद सभागार में आपातकालीन बोर्ड बैठक चेयरमैन संजीव सक्सेना की अध्यक्षता में आहूत की गई। निर्धारित समय से आधा घंटा विलम्ब से शुरू हो सकी इस बैठक में अनेक कार्यों के प्रस्ताव तमाम विरोध और हंगामे के बीच पारित हुए। साथ ही पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ सभासदों ने निन्दा प्रस्ताव पारित किया। इस पर विफरे ईओ ने सभासदों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे डाली। सभासदों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।

25 में से 19 सभासदों ने किया निंदा प्रस्ताव पारित

सभासदों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज करने वाले अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना पर आज बोर्ड की बैठक में 25 में से 19 सभासदों ने आधा दर्जन से अधिक गंभीर आरोप लगाये। इसी बीच बोर्ड की बैठक में ही कई बिन्दुओं पर पत्रावलियां मांगीं। इस पर ईओ ने आदतन केवल एक बिन्दु की आधी-अधूरी पत्रावली सभासदों के समक्ष पेश की।

बता दें कि सभासदों ने नगर पालिका में हुए तमाम सरकारी धन के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए अन्य पत्रावलियों की मांगी थी। ईओ द्वारा अन्य पत्रावलियों को दिखाने से साफ इनकार कर दिया गया। सरकारी धन का दुरुपयोग और जनता एवं सभासदों के प्रति ईओ का बर्ताव काफी खराब होने के कारण एक तिहाई सभासदों ने अपनी मोहर व हस्तक्षारयुक्त लिखित निंदा प्रस्ताव पेश किया। इसे 25 में से 19 सभासदों ने पारित कर शासन से ईओ के स्थानांतरण कराने एवं जाँच कराकर विभागीय कार्यवाही करने की मांग की है।

निंदा प्रस्ताव पारित करने वाले सभासदों में वीरेन्द्र सिंह, लालमन मौर्य, ललिता देवी, अमर प्रकाश मौर्य, मोहम्मद समर, गुलाम साबिर, हरिओम यादव, सोमवती, अलाउद्दीन, रईस अहमद, नफीस अहमद, शगुफ्ता सैफी, जोएदा बेगम, संजय अग्रवाल, चन्द्रशेखर मौर्य, जाहिद खां, गुलाम साबिर, रानी चन्द्रा आदि मौजूद रहें।

EO ने दे डाली 19 सभासदों पर फर्जी मुकद्दमा लिखाने की धमकी

निंदा प्रस्ताव की प्रतिलिपि सभासदों द्वारा जैसे ही प्रोसेडिंग रजिस्टर पर चढ़ाने हेतु अध्यक्ष संजीव सक्सेना को दी, वैसे ही अधिशासी अधिकारी का चेहरे की हवाइयां उड़ गयीं। अपने खिलाफ पारित हुए िंनन्दा प्रस्ताव को देखकर अधिशासी अधिकारी बोर्ड की बैठक बीच में ही छोड़कर अपने कार्यालय में जा बैठे। उन्होंने प्रधान लिपिक रजनीश तिवारी से अपने खिलाफ आए निंदा प्रस्ताव को प्रोसेडिंग रजिस्टर पर न चढ़ाए जाने के निर्देश दिये।

इससे सभासदों में और अधिक आक्रोश फैल गया। सभासद प्रोसींडंग रजिस्टर पर निंदा प्रस्ताव चढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। इससे बौखलाये अधिशासी अधिकारी ने सभी 19 सभासदों पर फर्जी मुकद्दमा लिखाए जाने की धमकी दे डाली। सभासदों ने तत्काल इसकी शिकायत फोन से उच्चाधिकारियां से की। बोर्ड की बैठक से उठकर गए अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन का सभी सभासदगण करीब 2 धंटे बैठकर इंतजार करते रहे लेकिन ईओ वापस नहीं आए।

अधिकारियों से मिलेंगे सभासद

वहीं चेयरमैन संजीव सक्सेना ने सभासदों व ईओं के बीच हुई आपसी मनमुटाव को दूर कराने का काफी प्रयास किया किन्तु सफलता नहीं मिल सकी। वहीं सभासद वीरेन्द्र सिंह, अमर प्रकाश, मोहम्मद समर, संजय अग्रवाल आदि ने बताया कि हमने निंदा प्रस्ताव की प्रतिलिपि बोर्ड बैठक में बहुमत से पारित करके अध्यक्ष महोदय को दे दी है। इसके अलावा शासन व उच्चाधिकारियों को भी इसकी प्रतिलिपि भेजी जाएगी व व्यक्तिगत तौर पर सभासद अधिकारियों से मिलेंगे।

बैठक में इन कामों के प्रस्तावों को मिली हरी झण्डी

बैठक में सर्वसम्मति से नगर सफाई हेतु कूडा उठाने वाले 50 रिक्शा ठेली खरीदना, रोडवेज बस स्टैंड का सौंदर्यकरण, नगर में वृक्षारोपण कार्य व ट्रीगार्ड निर्माण कार्य के अलावा पुरैना चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति व चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य, पक्का कटरा कुंए पर महाराजा वीर भामा शाह की मूर्ति एवं सौंदर्यकरण कार्य, स्टेट बैंक भुर्जीटोला रोड को महर्षि वाल्मीकी के नाम पर एक द्वार का निर्माण कराने सहित सभासद अमर प्रकाश मौर्य द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि रामनगर मार्ग पर रोडवेज के निकट सम्राट अशोक की प्रतिमा व सौंदर्यकरण कार्य आदि बोर्ड में ध्वनिमत से पारित किए गए।

बोर्ड में प्रस्तावित सरगम टाकिज रोड चौराहे पर वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति लगाने के विचार पर सभासद रामवीर प्रजापति ने अपनी आपत्ति करते हुए चौराहे पर मूर्ति लगाने का विरोध किया जबकि सौंदर्यीकरण कराने पर सहमति दी। सफाई व्यवस्था हेतु डोर-टू-डोर पालिका कर्मचारियों द्वारा जनता से सफाई के नाम पर मासिक शुल्क लेने वाले प्रस्ताव पर सभासद वीरेन्द्र सिंह वीरू, मोहम्मद समर व अमर प्रकाश ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई जिस कारण यह प्रस्ताव मंजूर नहीं हो सका।

इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से किया खारिज

इसी क्रम में वर्क कॉन्ट्रैक्ट का समय मार्च 2019 तक बढ़ाए जाने पर भी सभासद वीरेन्द्र सिंह अमर प्रकाश, समर, जायदा बेगम आदि ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके अलावा नगर में पालिका द्वारा भारी वाहनों नगर में प्रवेश करने पर 5 हजार रूपए शुल्क वसूले जाने का प्रस्ताव था। सभासद रामवीर प्रजापति, संजय अग्रवाल, पप्पू खां, जाहिद खां, चन्द्रशेखर मौर्य सहित सभी सभासदों एक सुर में इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज किया।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago