आंवला। नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक ने अधिशासी अधिकारी पर डीएम के नाम पर कमीशन मांगने के गंभीर आरोप लगाये हैं। इससे पालिका कर्मचारियों में सनसनी सी फैली हुई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके विपरीत ईओ यानि अधिशासी अधिकारी ने आरोप को सरासर बेबुनियाद बताया है।
वायरल हुए वीडियो में आंवला नगर पालिका नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक रजनीश तिवारी कह रहे हैं कि अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने डीएम के नाम पर विकास कार्यों के लिए जारी होने वाली राशि में साढ़े आठ फीसदी कमीशन की मांग की है। तिवारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार ने उनसे कहा कि जिलाधिकारी महोदय 8ः50 पर्सेंट कमीशन मांग रहे हैं और दबाव बना रहे हैं। इसी कारण विकास कार्य वाधित हो रहे हैं। इससे समस्त पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
देखें वीडियो-
आरोप पूरी तरह अनर्गल : EO
इधर अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि ऐसा कोई भी आरोप बेबुनियाद और पूरी तरह अनर्गल है। उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है, मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है।