आंवला नगर पालिका में विद्रोह : EO को घेरा, सभासद बोले-अध्यक्ष के मुहं लगे क्यों चला रहे पालिका

आँवला (बरेली)। नगर पालिका में विद्रोह की स्थिति है। सभासद और पालिकाध्यक्ष के मध्य सम्बन्धों की तल्खी आज बुधवार को खुलेआम देखने को मिली। जब सभासदों ने पालिकाध्यक्ष के एक ‘खास’ व्यक्ति के विरोध में अधिशासी अधिकारी को घेरा। सभासदों का आरोप है कि नगर में तमाम जनससमयाएं हैं। उन्हें इन्हीं के बीच जनता की खरी-खोटी सुननी पड़ती है लेकिन पालिका में कोई सुनने वाला ही नहीं है। पालिका का काम गैरजिम्मेदारों के हाथों में होने से नगर की दुर्गति हो रही है।

सभासदों ने अधिशासी अधिकारी का घेराव करते हुए कहा कि नगर में जल संकट की स्थिति बनी हुई है। प्रकाश व्यवस्था को लेकर वार्डों में दिक्कतें हैं। पिछले दिनों पालिका के एक कर्मचारी को फॉगिंग मशीन ठीक कराने नोयडा भेजा गया था, ठीक होने के बाद मशीन 15 दिनो के अंदर खराब हो गई। इस कर्मचारी पर गुस्सा उतारा गया जो कि सरासर गलत है।

सभासद अमर मौर्य ने वार्ड में पुरानी, कटी-फटी केबिल डाले जाने पर आपत्ति दर्ज करायी। कहा कि यदि कोई घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदार पालिका होगी। पालिका में पर्याप्त मात्रा में केबिल मौजूद है, इसके बावजूद ऐसी लापरवाही निन्दनीय है। सभासदों से ईओ से कहा कि पालिका में चेयरमैन की मनमानी के चलते उनको तवज्जो नहीं दी जा रही है। इस पर ईओ द्वारा सभासदों से चेयरमैन की उपस्थिति में अपनी बात रखने को कहा। साथ ही सभासदों की एक कमेटी बनाकर विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन की बात कही।

अधिशासी अधिकारी का घेराव करने वालों में सभासद रामवीर प्रजापति, संजय अग्रवाल, रजत राज प्रेमी, इरफान सिद्दीकी, हरिओम यादव, अमर प्रकाश मौर्य, जाहिद समर, वीरेन्द्र सिंह वीरू सहित कई सभासद पति भी शामिल रहे।

नेताओं के मुंहलगे चला रहे हैं पालिका

सभासदों का आरोप है कि पालिका में भाजपा नेताओं और चेयरमैन के मुंह लगे संजय सक्सेना पालिका के सरकारी कार्यो को देख रहे हैं। वह न तो पालिका में किसी भी प्रकार के कोई कर्मचारी हैं और न ही सभासद अथवा जनप्रतिनिधि। वह स्वयं को समाजसेवी कहते हैं। ऐसे में उनके हाथों में पालिका की विभिन्न व्यवस्थाएं क्यों दी गई हैं?

सभासदों में ईओ से पूछा कि संजय सक्सेना पालिका के किस पद पर अथवा किस व्यवस्था के अन्तर्गत पालिका में विभिन्न कार्यों को देखते हैं? इस पर ईओ ने बताया कि वह पालिका में किसी भी प्रकार के कोई कर्मचारी नहीं है। उनको निजी तौर पर चेयरमैन ने अपने प्रतिनिधि के रूप में यहां बैठा रखा है।

पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली ने कहा कि जब पालिका में चेयरमैन पति, सभासद पति को बोर्ड की बैठक में बैठने व पालिका के कार्यो में दखल देने का अधिकार नहीं है तो एक बाहरी व्यक्ति पालिका में बैठकर सरकारी कार्यां व पालिका की व्यवस्थाओं को क्यों देख रहा है? सभासदों ने जो मुद्दा उठाया है हम उसका समर्थन करते हैं। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं कुछ धांधलेबाजी पालिका में हो रही है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago