शरद सक्सेना, आंवला। नगर के मुख्य प्रवेश द्वारा पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी जगदीश चन्द्र गुप्त के पार्क में नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस पर 72 फिट ऊँचा तिरंगा फहराया।
इस अवसर के साक्षी बनने के काफी संख्या मंे लोग पार्क पर पहुंचे। इस दौरान चेयरमैन संजीव सक्सेना ने वहां मौजूद लोगों केा सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम आजाद है, तो इसके पीछे हमारे वीर शहीदों के वलिदान है। देश की सीमा पर जवान दिन रात पहरेदारी करते है तो हम यहां सुरक्षित रहते है।
आंवला को हराभरा बनाने में सहयेाग करें
उन्होनें नगर वासियों से अपील की है कि वह पालिका का सहयोग प्रदान करते हुए शहर को साफ-स्वच्छ व स्वस्थ्य रहें, पालीथीन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है, पालीथीन, थर्माकोल, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें नगर को हराभरा बनाने में पालिका का सहयेाग करें तथा प्रत्येक परिवार एक पेड अवश्य लगाए।
यहां भाजपा नगर अध्यक्ष रामनिवास मौर्य, दीपक भारद्वाज, वीरसिंह पाल, रामवीर प्रजापति, अंकुर वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अरविन्द पेंटर, अलाउद्दीन, रामपाल गुप्ता, रजतराज प्रेमी आदि मौजूद रहे, इससे पूर्व उन्होनें नगरपालिका कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया