aonla newsआंवला। कस्बे के मुहल्ला घेर करम खां नालापार के नाजिम अली जरी का कारोबार करते हैं। नगर के जीजीआईसी इंटर कालेज के सामने उनकी जरी सामान की दुकान है। नाजिम ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि में उसे दुकान में आग लगने की सूचना मिली। वह दुकान पहुंचा तो देखा कि उसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। उसने इससे सम्बन्धित सूचना उपजिलाधिकारी को दी है। नाजिम ने आग का कारण शार्ट सर्किट बताया।

aonla newsकाटी जा रही चोरी की बाइकें और चोर पकड़े

आंवला। पुलिस ने नगर के सामिर कबाड़ी के छापामारी कर चोरी की दो बाइक और कटी हुई तीन बाइक का सामान बरादम किया है। पुलिस ने मोहब्बत गंज गौटिया निवासी शाह मोहम्मद, किला निवासी सामिर अली, मंसूरी चौक के कासिम अलीगंज बस स्टैंड के रिसाकत तथा ताड़गंज के रामभजन, केसरपुर के महबूब को हिरासत में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। हुआ यूं कि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को देख बाइक सवार दो लोग भाग निकले। पुलिस ने पीछाकर उनको पकड़ा तो उनके पास गाड़ी के कागज आदि नहीं मिले। कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि बाइक उन्होंने नगर के ही सामिर अली से खरीदी है।

bareilly15 वर्ष तक संतान न हुई तो विवाहिता को घर से निकाला

आंवला। रामनगर निवासी ममता देवी पत्नी रमेश पाल ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। उसने बताया है कि वह गांव लश्करपुर ओरिया थाना इस्लामनगर की रहने वाली है। उसकी शादी रमेश पाल पुत्र सियाराम पाल निवासी रामनगर से करीब 15 वर्ष पहले हुई थी। उसके कोई संतान नहीं हुई है। इस कारण उसके पति एवं जेठ लखपत और जेठानी रेखा तथा चचिया ससुर शेर सिंह आए दिन तंग व परेशान करते हैं। मारपीट और मानसिक रूप से भी उत्पीड़न करते हैं। वह अपना घर समझकर बर्दाश्त करती रही। करीब 6 माह पहले उक्त लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। अब वह मायके में रह रही है पति एवं ससुराल पक्ष के लोग उसे रखने से मना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!