नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना आज सुबह अपनी टीम के साथ नगर के चाचा नेहरू कॉलेज वाली गली, घंटाघर चौक, बिलायतगंज, भुर्जीटोला आदि स्थानों पर गये। यहां दुकानों के आगे पडे़ कूडे़-करकट पर दुकानदारों से कहा कि वे दुकानों के आगे डस्टविन रखें तथा उसी में कूडा डालें।
उन्होंने मौके पर ही सफाई कर्मचारियों को व्यवस्था दुरूस्त रखने की हिदायत दी। कहा कि जिसके इलाके में सफाई व्यवस्था सुचारू नहीं मिली उस कर्मचारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने नगरवासियां से अपील की कि वह कूडे़ को डस्टबिन में ही रखें। सुबह जब सफाई कर्मी कूड़ा लेने आये तो उसके ठेले में कूड़ा डाल दें। सडकों पर कूड़ा न फैलाएं।
यदि इसके बाद भी घरों व दुकानों के आगे कूड़ा पाया जाता है तो पालिका ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलेगी। उन्होनें बिलायतगंज पक्का तालाब पर रक्षाबंधन मेला स्थल का भी निरीक्षण किया और तैयारियों को जाना। इस अवसर पर अंकुर वर्मा, विशम्भर दयाल, प्रभाकर शर्मा, राजेन्द्र सिंह तथा अनेक पालिका कर्मी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…