2018 का पहला सम्पूर्ण समाधान दिवसआंवला। तहसील सभागर में 2018 के पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसएसपी के न आने पर सीडीओ सत्येन्द्र सिहं ने जनता की पूरे समय शिकायतें सुनीं। कुल 127 शिकायतें आयीं जिनमें से 9 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

गांव प्रेमराजपुर के ग्रामीण ने शिकायत की है कि पिछले साल के विकास कार्यो की जांच टी0ए0सी0 टीम द्वारा करायी जाए। वहीं गांव शहबाजपुर निवासी राजकुमारी प्रधान ने खडं़जा पर दीवार बनाकर दूसरों का रास्ता रोकने और प्रधान का अपमान करने में कार्रवाई की गुहार लगायी। केसरपुर निवासी इजलाल खां ने बताया कि उसके पड़ोसी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसकी शिकायत थाना सिरौली में की जा चुकी है परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है।

गांव देवपुर निवासी तोताराम ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि 6 माह पहले बह अपने चाचा का इलाज कराने गया था और उसके पीछे उसके खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया उसने कब्जा हटवाने की मांग की है। कुल मिलाकर चकरोड व जमीन पर कब्जे के मामले अधिक रहे।

इस अवसर पर सीडीओ सत्येन्द्र सिहं, एसडीएम सुश्री ममता मालवीय, तहसीलदार राजेश कुमार, सीओ अशोक कुमार सिंह सहित सभी विभाग के आधिकारी मौजूद रहे।

नहीं आए डीएम-एसएसपी

हाड़ कंपाने वाली इस सर्दी में तहसील सभागार में फरियादियों की लम्बी-लम्बी कतारें लगीं थी। वे इस आस में आए थे कि उनकी शिकायतों को सुनने डीएम राघवेन्द्र विक्रम सिंह व एसएसपी आएंगे परन्तु जनता को निराश होना पड़ा।

कर्मचारी चलाते रहे फेसबुक-वाट्सअप

जहां एक ओर तहसील सभागार इस कड़कड़ाती सर्दी में जनता अपनी शिकायतों को लेकर लम्बी कतांरों में खड़ी थी, वहीं कुछ विभागों की महिला प्रतिनिधि अपने मोबाइल पर वाहट्सअप व फेसबुक पर व्यस्त थीं।

error: Content is protected !!