BareillyLive, आंवला। क्षेत्र में धान की बुबाई शुरू हो चुकी है और किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही। कहीं तार जर्जर हैं तो कहीं आपूर्ति बाधित। ऐसे में किसान परेशान हैं। किसानों की इसी समस्या को लेकर युवा भाजपा नेता यशवन्त सिंह गुरुवार को अधिशासी अभियन्ता से मिले। उन्होंने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
आंवला विधानसभा क्षेत्र के जीवनी बिहारीपुर, अंतपुर नौगांवा, ब्राह्मण शिवनगर, चांदपुर, अंतपुर, आदि के दर्जनों ग्रामीण आज क्षेत्र में निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने युवा भाजपा नेता यशवन्त को अपनी समस्याएं बतायीं।
इन किसानों ने बताया कि जर्जर तार होने के कारण विद्युतापूर्ति पूरी तरीके से ठप है। धान की बुवाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में बिजली नहीं मिल पाने के कारण अत्यधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों के साथ यशवंत सिंह तुरन्त उनके साथ विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे। वहां अपने कार्यालय में मौजूद अधिशासी अभियन्ता रामप्रसाद से मिलकर किसानों की समस्याएं बतायीं। यशवंत सिंह ने आंवला क्षेत्र में निरन्तर बिजली ट्रिपिंग की भी शिकायत की।
इस पर एक्सईएन ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा। जर्जर तारों को दुरुस्त करा दिया जाएगा साथ ही ट्रिपिंग की समस्या से भी जल्दी ही मुक्ति मिल जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान विनीत कुमार, छत्रपाल, जमुना प्रसाद, अवधेश कुमार, इकरार, हरीश, बेचेलाल, रामअवतार, मनोज कुमार, हरिराम, आशीष हिंदू ,शक्ति सिंह, सुबोध सिंह, शिवम सक्सेना आदि मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…